Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

सिरमौर से अपने घर बिहार के लिए रवाना हुए 406 प्रवासी मजदुर

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )

सिरमौर से दो दिनों में  करीब 406 प्रवासी श्रमिक घर वापसी कर चुके हैं हिमाचल पथ परिवहन निगम की 17 बसों के माध्यम से दो दिनों के भीतर करीब 406 प्रवासी श्रमिक जिला के विभिन्न हिस्सों से कालका पहुंचाए गए हैं जहां से ट्रेन के माध्यम से ये प्रवासी श्रमिक बिहार के लिए रवाना हो गए हैं। कर्फ्यू के दौरान विभिन्न राज्यों के प्रवासी श्रमिकों की वापसी का सिलसिला लगातार जारी है|

इसी कड़ी में मंगलवार को एचआरटीसी की पांच बसों के माध्यम से 116 प्रवासी श्रमिक कालका के लिए रवाना किए गए इनमें दो बसें पांवटा साहिब से भेजी गई जबकि तीन बसें नाहन वो कालाअंब से प्रवासी श्रमिकों को लेकर कालका के लिए रवाना हुई एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन रशीद मोहम्मद शेख ने बताया कि इससे पूर्व सोमवार को जिला सिरमौर से करीब 300 प्रवासी श्रमिक हिमाचल पथ परिवहन निगम की  बसों के माध्यम से कालका भेजे गए। इसके लिए बाकायदा जिला प्रशासन ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की 12 बसों को बुक किया हुआ था। जिला सिरमौर से जिन 12 बसों के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों को कालका के लिए रवाना किया गया उनमें पांच बसें पांवटा साहिब से पांच, नाहन से एक बस सगड़ाह व रेणुका जी क्षेत्र से जबकि एक बस पच्छाद क्षेत्र से प्रवासी श्रमिकों के साथ रवाना की गई। आरएम नाहन रशीद मोहम्मद शेख ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से करीब 300 प्रवासी मजदूरों को जिला सिरमौर से कालका भेजने की सूचना मिली थी जिसके बाद 12 बसों को एचआरटीसी द्वारा विभिन्न हिस्सों से भेजा गया।

उन्होंने कहा कि 5-5 बसें पांवटा साहिब व नाहन से संगड़ाह व रेणुकाजी क्षेत्र से एक तथा एक बस पच्छाद से श्रमिकों के साथ रवाना की गई । उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिला सिरमौर में सोमवार व मंगलवार को अनलॉक वन के तहत एचआरटीसी की जिला के विभिन्न हिस्सों में करीब 50 से 60 बसें स्थानीय रूट पर दौड़ाई गई है । उन्होंने कहा कि बाहरी जिला में सोलन व शिमला जिला को फिलहाल जोड़ा गया है ।रशीद मोहम्मद शेख ने बताया कि एचआरटीसी के सभी चालक परिचालकों को ड्यूटी पर बुला लिया गया है उन्होंने कहा कि फिलहाल प्रथम चरण में केवल उन्हीं क्षेत्रों में बसे शुरू की गई है जहां पर सुबह 7ः00 से शाम के 7ः00 बजे तक बसों की वापसी हो सकती है । इसके अलावा जिन ग्रामीण क्षेत्र में बसों के चालक परिचालकों के लिए ठहरने व खाने की सुविधा नहीं है उन रूट को फिलहाल स्थगित रखा गया है । शेख ने बताया कि बसों में बकायदा सेनेटाइजेशन की व्यवस्था की गई है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ख्याल रखा गया है|

Read Previous

लॉकडाउन से प्रभावित प्रदेश के लाखों किसानों को सरकार ने राहत दी ,आधे दाम में मिलेंगा बीज

Read Next

बाहर से आने वाले व्यक्ति इन्स्टीच्यूशनल और होम क्वाॅरेंटाइन प्रक्रिया का पालन करें-सुरेश भारद्वाज

error: Content is protected !!