Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

उत्तराखंड में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने,संक्रमितों की संख्या पहुची 400 

News portals-सबकी खबर (देहरादून )

मंगलवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 400 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 64 मरीज सही हो चुके हैं। आज मिले संक्रमितों में से देहरादून में तीन, नैनीताल में दस, हरिद्वार में पांच, ऊधमसिंह नगर में दो, टिहरी में 14, अल्मोड़ा में तीन और पिथौरागढ़ में 14 पॉजिटिव मिले हैं।

उत्तराखंड में सोमवार को 40 नए कोरोना संक्रमित मामले मिले। इनमें एक पौड़ी जिले के पाबौ में एक मृतक की सैंपल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। जबकि नैनीताल और हरिद्वार जिले में नौ-नौ नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
पौड़ी में विकासखंड पाबौ के पिपली गांव में होम क्वारंटीन के दौरात मृत व्यक्ति का कोराना सैंपल पॉजिटिव आया। सोमवार को प्रशासन ने पूरे गांव को होम क्वारंटीन कर सीज कर दिया। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने परिजन, पीएम करने वाली स्वास्थ्य टीम, पंचनामा भरने वाली पुलिस टीम व पंचों का सैंपल जांच के लिए ले लिया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग मृतक व्यक्ति की मौत का कारण टीबी बता रहा है।
प्रदेश में 17 हुई कंटेनमेंट जोन की संख्या
उत्तराखंडमें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए हरिद्वार जिले में चार नए क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। अब प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या 17 हो गई है।

वहीं, देहरादून के चमन विहार कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया है। हरिद्वार जनपद में लक्सर क्षेत्र के मुंडाखेड़ा कला, दुर्गापुर और ग्राम दबकी और रुड़की की आदर्श कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

इन्हें मिलाकर देहरादून, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 17 हो गई है। अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने से नए कंटेनमेंट जोन चिह्नित किए जा रहे हैं।

देहरादून में 29 से शुरू होगी लैब

कोरोना संक्रमण के बचाव और राहत कार्यों की समीक्षा के लिए सोमवार को हल्द्वानी पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि संक्रमितों के ग्राफ में इजाफा हुआ है। जांच का दायरा बढ़ाने की कवायद की जा रही है। देहरादून में एक लैब बनकर तैयार है। यह लैब 29 मई को शुरू की जाएगी। अल्मोड़ा में लैब बनाने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया गया है।
क्वारंटीन सेंटरों पर ध्यान दे सरकार
पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोमवार की रात फेसबुक पर लाइव आकर राज्य में क्वारंटीन सेंटरों पर सामने आ रही अव्यवस्थाओं और उसने प्रवासियों को हो रहीं दिक्कतों पर चिंता जाहिर की। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि तत्काल समस्या पर ध्यान दें, इसका समाधान कराएं।

उन्होंने सरकार के साथ ही विपक्ष से भी सहयोग करने की अपील की। कहा कि हम क्वारंटीन सेंटरों का जायजा लेकर कम से कम साबुन, मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं।

प्रवासियों का होटल में बदइंतजामी का आरोप

वहीं सोमवार को फ्लाइट के जरिए दिल्ली और मुंबई से पहुंचे प्रवासियों ने त्यागी रोड स्थित दो होटलों में जमकर हंगामा किया। उन्होंने एयरपोर्ट पर पेड होटलों के बारे में सही जानकारी न देने का आरोप लगाया। साथ ही घर भेजने की मांग की। देर शाम मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे तब मामला शांत हुआ।

पंजाब से लौटा, होम क्वारंटीन फॉर्म भरा और खोल ली दुकान
होम क्वारंटीन होने के बजाय दुकान खोलने पर एक व्यापारी के खिलाफ डालनवाला पुलिस ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा बिना मास्क के सड़क पर घूमने के आरोप में नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

डालनवाला कोतवाली के दरोगा दीपक सिंह रावत ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सिद्धनाथ गौतम 12 मई को जालंधर से लौटे थे। पुलिस की ओर होम क्वारंटीन किए जाने के बाद भी आरोपी ने 13 और 14 मई को दुकान खोल ली।

आसपास के लोगों की शिकायत पर धारा पुलिस चौकी हरकत में आई। चीता पुलिस मोबाइल दुकान पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गया। होम क्वारंटीन के नियमों के उल्लंघन पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
क्वारंटीन और रिकवरी सुधारने में जुटी सरकार
लॉकडाउन 4.0 में प्रवासियों की बड़ी संख्या में हो रही वापसी और संक्रमण के मामलों में तेजी आने के बाद अब सरकार ने भी अपनी रणनीति में बदलाव किया है। अब ये स्वीकार किया जा रहा है कि देर सवेर राज्य को सामुदायिक संक्रमण का सामना करना पड़ सकता है। सरकार ने अब होम क्वारंटीन को महत्वपूर्ण माना है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अब स्वीकार रहे हैं कि राज्य को सामुदायिक संक्रमण का सामना करना पड़ सकता है। जून के प्रथम सप्ताह तक संक्रमण पीक पर होने का अनुमान है। खुद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्पल कुमार सिंह अलग-अलग मौके पर कह चुके हैं कि अगले 10 दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं।

Read Previous

संगड़ाह में 22 लोगों के कोविड जांच के सैंपल लिए

Read Next

हिमाचल में मंगलवार को 12 पॉजिटिव मामले, 235 पहुंचा आंकड़ा

error: Content is protected !!