News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
जिला सिरमौर में मात्र चौबीस घंटे के भीतर कोरोना पॉजिटिव के 45 मामले सामने आए हैं। जिला में अचानक कोरोना संक्रमण की रफ्तार से जिला के लोग चिंता में हैं तथा जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग भी लोगों को सचेत रहने का आह्वान कर रहा है।
सोमवार को रविवार के लंबित 157 सैंपल में से 110 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 17 मामले कोरोना पॉजिटिव के आए हैं। अभी भी 30 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आनी शेष है। इससे पूर्व बीती रात सिरमौर जिला के कुल 418 सैंपल की जांच की गई थी।
इनमें से 231 सैंपल नेगेटिव आए थे तथा 157 सैंपल सोमवार को जांच के लिए पेंडिंग रखे गए थे। रविवार रात्रि को जो सैंपल की रिपोर्ट आई है उसमें से 28 मामले कोरोना पॉजिटिव के बीती रात आए थे। इन 28 मामलों में 27 मामले बड़ू साहिब से फिर से सामने आए हैं, जिनमें से 23 लोग 18 से 56 वर्ष की आयु वर्ग के हैं, जबकि चार महिलाएं व युवतियां 20 से 27 वर्ष की आयु वर्ष से संबंधित हैं। बीती रात एक 52 वर्षीय पुरुष पांवटा साहिब के सैनवाला से भी कोरोना से संक्रमित हुआ है।
इसके अलावा सोमवार को जो नए 17 नए मामले सामने आए हैं उनमें तिब्बतन सोसायटी भूपपुर से 18 वर्षीय, 19 वर्षीय युवती के अलावा 21 वर्षीय युवक, नव विहार कालोनी पांवटा साहिब से 33 वर्षीय व्यक्ति, वार्ड नंबर सात पांवटा साहिब से 91 वर्षीय वृद्ध, इसी वार्ड से 63 वर्षीय व 54 वर्षीय पुरुष कोरोना से संक्रमित हुए हैं। मामले की पुष्टि करते हुए उपायुक्त डा. आरके परूथी ने जिला के लोगों का आह्वान किया कि कोरोना को लेकर सिरमौर जिला के लोग सचेत रहें तथा निर्धारित व आवश्यक मापदंडों का पालन करें।
Recent Comments