News portals-सबकी खबर (नाहन )
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा होटल, रेस्टोरेंट और होमस्टे में कोविड उपयुक्त व्यवहार और विभाग द्वारा पर्यटन इकाइयों के लिए बनाई गई एसओपी का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला पर्यटन विकास कार्यालय नाहन द्वारा जिला सिरमौर में पर्यटन इकाइयों का नियमित निरक्षण किया जा रह है। इसी कड़ी में सहायक पर्यटन विकास अधिकारी व निरीक्षक (होटल्स) द्वारा जुलाई 2021 में अभी तक जिला के लगभग 45 होटल, रेस्टोरेंट, ट्रेवल एजेंसी, होमस्टे आदि का निरक्षण किया गया।
सहायक पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण के दौरान लगभग 32 इकाइयों में विभाग द्वारा जारी एसओपी का और हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास और पंजीकरण अधिनियम 2002 के प्रावधानों का उल्लंघन पाया गया जिसपर कार्यवाई करते हुए चालान कर 46,000 रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।
उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में भी कार्यालय द्वारा एसओपी और अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला की पर्यटन इकाइयों की निरीक्षण किया जाएगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की जाएगी। उन्होंने जिला की सभी पर्यटन इकाइयों से आग्रह किया कि वह एसओपी और अधिनियम के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करें।
Recent Comments