News portals -सबकी खबर (संगड़ाह) सिरमौर जिला के विकास खंड संगड़ाह में मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के लिए 47 अनाथ बच्चे चयनित किए गए। सोमवार को Mini Secretariat संगड़ाह में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में इनमें से कुछ बच्चों को स्थानीय SDM सुनील कायथ द्वारा Certificate जारी किए गए। इस अवसर पर उन्होंने अपने माता-पिता को चुके बच्चों के लिए चलाई जा रही Sukh Ashray Yojna के तहत सरकार द्वारा गोद लिए गए बच्चों को मिलने वाली विभिन्न तरह की सहायता पर भी जानकारी दी। बाल विकास परियोजना अधिकारी संगड़ाह ईशाक दीदान ने बताया, जो बच्चे इस कार्यक्रम में उपलब्ध नहीं थे, उन्हें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर जाकर प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। Block के कृतिका व विक्रांत नामक पूर्ण अनाथ बच्चों को ₹4000 की मासिक प्रोत्साहन राशि मिलना शुरू हो चुकी है और इन्हें Chief Minister द्वारा पहले ही प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं। इनमें से 7 बेघर बच्चों ने मकान के लिए भी आवेदन किया है और दस्तावेज पूरे होने पर इनके लिए 3-3 लाख की निर्धारित राशि जारी की जाएगी। इसके अलावा बाल विकास विभाग द्वारा संगड़ाह में हाल ही में नियुक्त 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के लिए दो दिवसीय Orientation Workshop भी सोमवार को शुरू की गई। एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ इस 2 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया। CDPO संगड़ाह तथा संबंधित Supervisor द्वारा इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को इनके कार्यों व विभाग की विभिन्न योजनाओं पर जानकारी दी गई।
Recent Comments