News portals-सबकी खबर
भारत में बीते 24 घंटो में को कोविड-19 के 48661 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के र आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 से 705 और लोगों की मौत होने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 32 हजार से ऊपर हो गई। वहीं, 63.92 प्रतिशत लोग इस वैश्विक महामारी से उबर चुके हैं। संक्रमितों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।
कोविड-19 के एक दिन में 45000 से अधिक मामले सामने आए हैं। देश में कोविड-19 के लिए नमूनों की जांच की संख्या एक करोड़ 60 लाख के पार चली गई हैं, आईसीएमआर के अनुसार 25 जुलाई तक 16291331 लोगों की कोरोना वायरस के लिए जांच की गई, जिनमें से 442263 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटों में की गई, जो एक दिन में जांच की सर्वाधिक संख्या है।
Recent Comments