News portals-सबकी खबर (नाहन)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सिरमौर द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आज जिला मुख्यालय नाहन के होटल हेरिटेज में छोटे बच्चो की घर पर देखभाल (एचबीवाईसी) कार्यक्रम पर आधारित 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के0के0 पराशर ने किया। इस कार्यशला में स्वास्थ्य ब्लॉक धगेडा की 22 आशा कार्यकर्ता प्रशिक्षण ले रही है।
डॉ के0के0 पराशर ने बताया कि जिला की सभी 600 से अधिक आशा कार्यकर्ताओ को बैच वाइज प्रशिक्षित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण छोटे बच्चो के पोषण स्तर की निरंतर निगरानी रखने, कुपोषित बच्चों का समय पर इलाज व रेफर करने, बच्चो के शारीरिक व मानसिक विकास का आंकलन करने में कारगर सिद्ध होगी। इसके अतिरिक्त मातृ व शिशु स्वास्थ्य सेवाओ में भी गुणवता बढेगी और बच्चों की मृत्यु दर में कमी आएगी।
Recent Comments