News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
अंतर्राष्ट्रीय मेला रेणुकाजी के दौरान स्थानीय पुलिस थाने में एसएचओ सहित पांच पुलिसकर्मियों का कोरोना पॉजिटिव पाया जाना मेला ड्युटी पर तैनात अन्य जवानों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। जानकारी के मुताबिक पहले जहां थाना प्रभारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, वहीं शनिवार को मुंशी सहित 4 अन्य पुलिसकर्मी भी कोविड पोजीटिव पाए गए।
इन दिनों यहां अंतर्राष्ट्रीय मेला रेणुकाजी जारी होने के चलते स्थानीय पुलिस कर्मियों का पॉजिटिव आना चिंताजनक है। मेले दौरान इस बार हालांकि कोविड एसओपी के चलते दुकानें नहीं लगी है तथा स्नान घाट पर भीड़ नहीं है, मगर फिर भी यहां मेला ड्यूटी के लिए अन्य स्थानों से काफी पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। मेले में तैनात पुलिस व होमगार्ड के जवानों के स्थानीय पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने की संभावना है तथा ऐसे में कानून व्यवस्था बनाए रखना भी चुनौती बना हुआ है।
पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोजीटिव लोगों के संपर्क में आए सभी पुलिसकर्मियों व उनके परिवार के लोगों के कोविड सैंपल करवाए जा रहे हैं। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने बताया कि, कोरोना पॉजिटिव पाए गए पांचों पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि, पुलिस थाना रेणुकाजी को 48 घंटे के लिए सील किया गया है। पोजीटिव लोगों के संपर्क में आए सभी जवानों के सैंपल करवाए जा रहे हैं।
Recent Comments