News portals-सबकी खबर (संगड़ाह ) सिरमौर जिला के विकास संगड़ाह के 5 होनहार छात्र अथवा बेरोजगारों के राजनीतिक शास्त्र के प्रवक्ता चयनित होने से इनके परिजनों व परिचितों में काफी उत्साह है। कल रिजल्ट घोषित होने के बाद से लगातार लोग इन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। संगड़ाह के साथ लगते मंडोली धार गांव के विक्रम के पिता हेम प्रकाश जहां संगड़ाह में वेल्डर का काम करते हैं, वहीं अन्य 4 भी किसान अथवा मध्यम वर्गीय परिवारों से संबंध रखते हैं और इनकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के सरकारी विद्यालयों में हुई है।
विकास खंड संगड़ाह की भाटगढ़ पंचायत के गांव चामला के विरेन्द्र शर्मा, जामू-कोटी के लठयाणा की ममता, बड़ोल पंचायत के गांव जड़ाणा के धर्म पाल, भलाड़ की कमलेश व मंडोली धार गांव के विक्रम हिमाचल लोक सेवा आयोग की स्कूल प्रवक्ता पद की परिक्षा पास कर दूरदराज के अन्य छात्रों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन चुके हैं।
गौरतलब है कि, वर्ष 2023 में संगड़ाह खंड अथवा उपमंडल से 8 युवा कालिज कैडर सहायक प्रोफेसर चयनित हुए थे। वर्ष 2006 में खुले राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के एसिस्टेंट प्रोफेसर बने 9 छात्रों को लगाकर स्टाफ व अन्य मूलभूत सुविधाओं के अभाव वाले इस कालिज के डेढ़ दर्जन पूर्व छात्र उच्च पदों पर चयनित हो चुके हैं।
Recent Comments