जिला में 1556 परिवारों ने अभी तक उठाया होम डिलीवरी सेवा का फायदा
News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला प्रशासन सिरमौर द्वारा अभी तक 50 लोगों, जो की काला आम और पौंटा साहिब की सीमाओं से जिला में प्रवेश करना चाह रहे थे, को 14 दिन के क्वारंटाइन में रखा है। इन 50 लोगों में से 13 लोग काला आम क्वारंटाइन केंद्र में तथा 37 लोग पौंटा साहिब क्वारंटाइन केंद्र में रखे गए हैं।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया की काला आम के हिमालयन कॉलेज में और पौंटा साहिब गुरुद्वारा में 400-400 लोगों की क्वारंटाइन व्यवस्था चालू कर दी गई है। इसके इलावा, रैन बसेरा राजगढ़ में, किसान भवन ददाहू में और नैना टिककर में शेल्टर होम बनाये गए हैं जहाँ जरूरत पड़ने पर लोगों को रखा जाएगा।
उन्होंने बताया की जिला में 1556 परिवारों ने अभी तक होम डिलीवरी सेवा का फायदा उठाया है। उन्होंने बताया की किराने का सामान 865 परिवारों तक 108 वेंडर्स द्वारा पहुँचाया गया है तथा फल और सब्जियों के 17 वेंडर्स द्वारा 362 परिवारों को सुविधा मुहैया करवाई गई है। इसी प्रकार, दवाईओं के 156 वेंडर्स द्वारा 362 परिवारों को उनके घरद्वार पर दवाइयां उपलब्ध करवाई गई हैं
Recent Comments