शनिवार को कोरोना ने फिर से सिरमौर जिला में बड़ा हमला किया है। शनिवार को डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन से आई कोविड-19 के सैंपल की रिपोर्ट में जिला सिरमौर में 50 नए मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं। इन मामलों में दो व्यक्ति डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन से कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जबकि दो लोग नाहन शहर के अमरपुर मोहल्ला से कोरोना संक्रमित हुए हैं।
इसके अलावा चार लोग औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के ओगली से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही नाहन शहर के चौहान का बाग से भी दो लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा नाहन क्षेत्र के मलगांव गांव की 32 वर्षीय महिला, कमरऊ की 70 वर्षीय महिला, हाउसिंग बोर्ड कालोनी नाहन से 65 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव के अलावा रेणुका क्षेत्र के धरोग से 20 वर्षीय, कांडो कांसर से 25 वर्षीय महिला, राहोर से 25 वर्षीय युवक, मोगीनंद से 35 वर्षीय पुरुष व त्रिलोकपुर एसीसी सीमेंट एजेंसी से 27 वर्षीय युवक पॉजिटिव आया है। इसके अलावा मालोंवाला से 34 वर्षीय युवक के अलावा शहर के विभिन्न हिस्सों से 11 लोग अन्य कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, जिसमें 42 वर्ष, 30 वर्ष, 19 वर्ष, 20 वर्ष, 21 वर्ष, 50 वर्ष, 23 वर्ष, 19 वर्ष, 21 वर्ष, 19 वर्ष, 21 साल के सभी पुरुष पाए गए हैं। शनिवार को मेडिकल कालेज नाहन में 218 सैंपल जांच को रखे गए थे, जिनमें से 192 सैंपल नए व 26 फॉलोअप की रिपोर्ट आनी थी। इन नए सैंपल में से 34 लोग एक साथ पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा 70 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। इससे पूर्व शुक्रवार रात को भी जिला में 19 लोग फिर से कोरोना पॉजिटिव आए थे।
जिला प्रशासन की ओर से जारी ब्रीफिंग में मेडिकल कालेज नाहन की कोविड-19 की लैब से देर शाम के 172 सैंपल जिसमें 149 सैंपल नए तथा 19 फॉलोअप सैंपल के अलावा चार रिपीट सैंपल शामिल थे में से 130 नए सैंपल व 12 फॉलोअप के सैंपल के अलावा चार रिपीट सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव रही है।
इसके अलावा 19 नए सैंपल कोरोना पॉजिटिव आए हैं। इसके अलावा सात फॉलोअप सैंपल भी शुक्रवार को दोबारा पॉजिटिव रहे हैं। साथ ही शुक्रवार को 12 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इन 12 लोगों में छह पुरुष व छह महिलाएं शामिल हैं। शुक्रवार देर रात आए कोरोना पॉजिटिव के 19 मामलों में छह मामले पांवटा साहिब के बद्रीपुर से संबंधित हैं, जिसमें 23 वर्षीय, 36 वर्षीय, 21 वर्षीय व 25 वर्षीय पुरुष के अलावा 29 वर्षीय व 62 वर्षीय महिला शामिल है। इसके अलावा तीन मामले डीआरडीओ राजबन से सामने आए हैं, जिसमें 26 साल, 40 साल, 39 साल के तीन व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दो मामले पातलियों पांवटा साहिब से सामने आए हैं, जिसमें 35 वर्षीय महिला, 38 वर्षीय पुरुष संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा दो मामले सूरजपुर से सामने आए हैं, जिसमें एक 40 वर्षीय महिला, 41 वर्षीय पुरुष आया है। एक 40 वर्षीय महिला पुलिस कालोनी पांवटा से पॉजिटिव आई है। इसके अलावा राजगढ़ के चुरवाधार से 31 वर्षीय पुरुष, 41 वर्षीय पुरुष भराड़ी नाहन के अलावा 45 वर्षीय व्यक्ति विल्ला राउंड नाहन से तथा 70 वर्षीय वृद्ध शंभूवाला के अलावा गोबिंदगढ़ से एक 55 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव आया है। उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने शुक्रवार देर रात के कोरोना पॉजिटिव के 19 मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को 12 लोगों ने कोरोना की जंग भी जीती है। वही शनिवार को 37 लोगो ने कोरोना को हराया है |
Recent Comments