News portals-सबकी खबर(नाहन)
कोरोना महामारी के बीच अब बीमारी से ग्रस्त लोगों के लिए ब्लड बैंक में खून की कमी होने लग रही है ।जिला सिरमौर के नाहन में डॉ वाईएस परमार अस्पताल में बीमारी से ग्रस्त शिलाई की 50 वर्षीय महिला को B+ blood की आवश्यकता पड़ी है । बताया जा रहा है कि महिला को ब्लड मिलने पर तुरंत बीमारी का ऑपरेशन होना है । जिसके चलते डॉ ने महिला के परिजनों को 3 यूनिट खून का बंदोबस्त करने के लिए कहा है ।जबकि ब्लड बैंक में खून की कमी के चलते महिला को ब्लड नही मिल पाया है |
ऐसे में महिला के परिजनों ने जिले के लोगों से आग्रह किया है कि यदि किसी व्यक्ति,महिला का B+ blood हो तो वहां इस नंबर+ 82199 67798 – 8091177827 पर संपर्क करें । वहीं बताया जा रहा है कि महिला को तीन यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ी है ,जिसमें से एक यूनिट ब्लड सामाजिक संस्था नाहन द्वारा दिया गया है, वहीं दो यूनिट ब्लड की आवश्यकता और पड़ी है ।
50 वर्षीय महिला शीला पत्नी स्वर्गीय इंदर सिंह ग्राम कांडों शिलाई की बताई जा रही है । परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें बताया कि एक यूनिट महिला को ऑपरेशन से पहले चढ़ाया जायेगा और बाकी दो यूनिट ऑपरेशन होने के बाद चढ़ाया जाएगा । ऐसे में महिला के परिजनों ने लोगों से B+ blood की मदद की गुहार लगाई है । ताकि महिला का तुरंत ओपरेशन किया जा सके |
Recent Comments