News portals-सबकी खबर (शिमला)
बर्फ देखने की लालसा पर्यटकों को शिमला की ओर खींच लाई है। पिछले दो दिनों में ही शिमला में करीब 12 हजार पर्यटकों के वाहनों ने प्रवेश किया है।क्रिसमस पर बर्फबारी की चाह लेकर हिल क्वीन पहुंचे सैलानियों को रविवार को बर्फ के फाहे देखने को मिले। इस माह 13 अक्तूबर तक 42281 वाहनों ने प्रवेश किया था। इस महीने में अब तक करीब 85 हजार से अधिक गाडिय़ां राजधानी पहुंच चुकी है।
नवंबर माह में 47 लाख पर्यटकों ने शिमला का रुख किया था और इस माह इसकी संख्या और बढ़ गई है और करीब 52 लाख सैलानी राजधानी पहुंचे है। शिमला में उत्तरी भारत के अलावा दक्षिणी भारत के पर्यटकों ने हिल क्वीन को रुख किया है और क्रिसमस पर शिमला पूरी तरह से पैक होकर रह गया। रविवार को भी अवकाश के चलते पर्यटकों ने यहां की वादियों का खूब लुत्फ उठाया, वहीं बर्फ के गिरते फाहों में खूब मस्ती की और रिज पर डांस भी किया।
होटलों में विशेष प्रबंध किए गए है और पर्यटन निगम के होटलों में विशेष छूट के साथ खाने-पीने के व्यंजन सैलानियों को परोसे जा रहे है। पर्यटन निगम के एमडी अमित कश्यप ने बताया कि क्रिसमस से लेकर नववर्ष तक पांच लाख पर्यटकों के आने की उम्मीद है और निगम के होटलों में विशेष छूट के साथ नाना प्रकार के व्यंजन सैलानियों को परोसे जा रहे है।
Recent Comments