Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

सिरमौर में एक दिन में कोरोना के 56 मामले पॉजिटिव आने से मचा हड़कंप

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )

बुधवार को सिरमौर में कोरोना वायरस का कहर बरपा है। जिले में एक दिन में कोरोना के 56 मामले पॉजिटिव आने से हड़कंप मच गया है। पांवटा साहिब में दो पुलिस कर्मी और सिविल अस्पताल का वरिष्ठ सहायक भी पॉजिटिव निकले हैं। एक ही दिन में इतने अधिक मामले आने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है। अधिकतर मामले प्राथमिक संपर्क वाले पॉजिटिव पाए गए हैं।

जिला प्रशासन ने दो चरणों में पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की है। दोपहर को आई रिपोर्ट में कुल 27 मामले पॉजिटिव आए। इनमें 26 मामले पांवटा साहिब क्षेत्र से, जबकि एक मामला नाहन के अमरपुर मोहल्ला में सामने आया। पांवटा साहिब में संक्रमित आए लोगों में कोलर निवासी पुलिस लाइन नाहन में कार्यरत कर्मी (51) और पुरुवाला पुलिस थाना के तहत आती सिंघपुरा चौकी में तैनात 54 वर्षीय कर्मी शामिल हैं। शमशेरपुर बैंक कॉलोनी पांवटा से एक दंपती, जलशक्ति विभाग में कार्यरत धौलाकुआं के रामपुर बंजारन का व्यक्ति (50), इसकी पत्नी (46) और माता (95) भी संक्रमित पाए गए हैं। शुभखेड़ा सूर्या कॉलोनी निवासी महिला (34), शिवा कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त बीपीईओ (68) संक्रमित निकले हैं। अंबोया निवासी युवक (30), इनकी पत्नी (27), भाटावांली निवासी कक्षा 9वीं का एक बालक (14), जुइनल निवासी निजी बस चालक (50), सुदर्शन कॉलोनी निवासी युवक (35), तिरुपति ग्रुप में नौकरी करने वाला युवक (33), ग्राम कुंडियों निवासी एक महिला (27) उसका पति, बद्रीपुर वार्ड-3 अशोक विहार कॉलोनी निवासी (34) युवक, बद्रीपुर निवासी महिला (50), मुगलावाला निवासी युवक (28), नघेता निवासी युवक (23), इनकी माता (46) की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है। वहीं, पांवटा में संस्थागत क्वारंटीन उड़ीसा निवासी दो व्यक्ति (45 और 46) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 20 अगस्त को उड़ीसी से 3 लोग पांवटा पहुंचे थे। इनमें से दो संक्रमित निकले हैं। भाटांवाली निवासी महिला (40) और एक युवक (33) भी पॉजिटिव निकला है। युवक के पिता पहले ही संक्रमित थे।


उधर, दोपहर बाद आई रिपोर्ट में भी 15 लोग पॉजिटिव आए हैं। इनमें पांवटा के सुरजपुर से 13 वर्षीय बच्ची, नाहन के कुंदन का बाग से 52 वर्षीय व्यक्ति, अमरपुर से 54 वर्षीय, मीरपुर कोटला से 65 वर्षीय व्यक्ति, नाहन से उद्योग कर्मी 27, पक्का टैंक से 48, पांवटा के शुभखेड़ा से 46, बद्रीपर से 24 वर्षीय व्यक्ति कोराना संक्रमति पाए गए। इसके अलावा नाहन मेेडिकल कॉलेज के गायनी वार्ड की एक महिला मरीज भी पॉजिटिव निकली है। रामपुर जटां में 35, मोगीनंद में 43, बद्रीपुर में 23 और 41 वर्षीय महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं सीएमओ कार्यालय का भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्के प्राथमिक संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है। उपायुक्त डॉ. आरके परूथी ने 42 मामले पॉजिटिव आने की पुष्टि की है।

 

Read Previous

हिमाचल में बुधवार को बारिश से चार एनएच समेत सेकड़ो सड़के बाधित

Read Next

प्रदेश की अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ लगते क्षेत्रों में एनसीसी के लिए प्रेरित होंगे विद्यार्थी

error: Content is protected !!