News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह में मौजूद जेबीटी व शास्त्री टेट परीक्षा केंद्र में मंगलवार को कुल 58 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। सुबह के सत्र में जहां जेबीटी टेट में 50 में से 46 अभ्यर्थी अपीयर हुए, वहीं बाद दोपहर शास्त्री टेट परीक्षा के 14 में से 12 अभ्यर्थी उपलब्ध रहे। परीक्षा कोऑर्डिनेटर एवं स्थानीय प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने बताया कि, सुबह के सत्र में जेबीटी तथा शाम को शास्त्री टेट परीक्षा हुई।
गौरतलब है कि, इससे पूर्व गत 19 जुलाई को स्कूल प्रशासन द्वारा बोर्ड को सीटिंग कैपेसिटी संबंधी रिपोर्ट न भेजे जाने के चलते यहां जेबीटी अथवा डीएलएड प्रवेश परीक्षा नहीं हो सकी थी। इससे पूर्व 4 अगस्त 2019 में भी शिक्षा बोर्ड तथा स्कूल की लापरवाही के चलते उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के करीब 267 अभ्यर्थियों को नाहन उपमंडल के ददाहू स्कूल में जेबीटी प्रवेश परीक्षा देनी पड़ी थी।
Recent Comments