News portals-सबकी खबर (शिमला )
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गुरुवार को शिमला में प्रदेश लोक निर्माण विभाग की गतिविधियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बताया कि विश्व बैंक ने राज्य सड़क परियोजना के तहत राज्य की मुख्य सड़कों के स्तरोन्यन तथा लोक निर्माण विभाग के आधुनिकीकरण को 585 करोड़ स्वीकृत किए हैं। कहा कि प्रथम चरण में 45 किलोमीटर लंबे बरोटीवाला-बद्दी-साईं-रामशहर, 14.5 किलोमीटर दधोल-लदरौर सड़क, 28 किलोमीटर लंबी मंडी-रिवालसर-कलखर और 3.5 किलोमीटर लंबी रघुनाथपुरा-मंडी-हरपुरा-भराड़ी सड़कों का कार्य आरंभ किया जाएगा।
बैठक में बताया कि वर्ष 2019-20 के लिए 900 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया था, लेकिन कोरोना के कारण लगभग 800 किलोमीटर सड़कों का ही निर्माण किया जा सका है। वर्ष 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 4960 किमी सड़क निर्माण का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए 1666 करोड़ रुपये का वित्तीय आवंटन किया गया है।
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज से 33 करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर: अनुराग
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज से 33 करोड़ से ज्यादा लोगों को 31,235 करोड़ ट्रांसफर करने की जानकारी दी है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। अनुराग ने कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है।
इस वैश्विक आपदा से निपटने के लिए सभी देश युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं। कोरोना के संकट में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज का गठन किया गया है। इसके अंतर्गत गरीबों, मजदूरों, किसानों, विधवाओं व दिव्यांगजनों के लिए आर्थिक सहायता का प्रावधान किया गया है।
Recent Comments