News Portals –सबकी खबर
गिरिपार के दुर्गम क्षेत्र कोटा पाब पंचायत के स्कूलों में 1 साल से अध्यपको के खाली पदो की कमी होने से बच्चों का भविष्य खतरे में । दुर्गम क्षेत्र के अभिभावकों को सताने लगी अपने बच्चों के भविष्य की चिंता, स्कूलों में खाली पदो को प्रदेश सरकार ने जल्द नही भरे तो मजबुरन लोगो को होना पड़ेगा पलायन , अगले वर्ष से मैदानी भाग के स्कूलों में दिलाएंगे अपने बच्चों का दाखिल अभिवाको ने लिया फैसला ।
जानकारी के अनुसार शिक्षा खंड बकरास के अंतर्गत आने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटा पाब में टी जी टी नॉन मेडिकल
का खाली पद पिछले छै महीने से खाली पड़ा है। वहीं राजकीय प्राथमिक पाठशाला कांडी में JBT का खाली पद , राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाब -2 में JBT खाली पद, राजकीय माध्यमिक पाठशाला हरलोक TGT आर्ट्स, राजकीय प्राथमिक पाठशाला हरलोक JBT के खाली पद पिछले एक साल से खाली पड़े है । इन सभी स्कूलों में खाली पद को लेकर अब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चों के भविष्य की चिंता सताने लगी है । पंचायत कोटा पाब के प्रधान पूनम चौहान ,एसएमसी प्रधान विरेंद्र सिंह ,पूर्व एसएमसी प्रधान सोहन सिंह, शुपाराम ,पंचायत पूर्व प्रधान बलवीर सिंह, जगदीश सिंह ,सोहन सिंह, जगदीश और रणदीप चौहान ने प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग से गुहार लगाई है कि इन सभी खाली पदों को जल्द जल्द भरा जाए ताकि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके ।
ग्रामीणों ने बताया कि यदि स्कूलों में खाली पदों को नहीं भरा गया तो वह मजबूरन होकर प्लान हो जाएंगे साथ ही अगले वर्ष अपने बच्चों को मैदानी भाग के स्कूलों में दाखिला करवाने के लिए मजबूर होना होंगे। उन्होंने बताया कि गिरिपार के दुर्गम क्षेत्र में प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग की हमेशा अनदेखी की गई है ,जिसके कारण उनके बच्चों का भविष्य नहीं सुधर पाता ,ऐसे में ग्रामीणों ने फैसला किया है कि यदि इन खाली पदों को जल्द नहीं भरा गया तो वहां मजबूरन पलायन होंगे ,
बता बता दें कि शिक्षा खंड बकरास के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिक पाठशाला कांडी में 50 बच्चे, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाब -2 में 35 बच्चे, राजकीय माध्यमिक पाठशाला हरलोक में 60 बच्चे ,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटा पाब में 450 बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं । ऐसे में लगभग 595 बच्चों का भविष्य खतरे पड़ा है ।
उधर, बी ओ कुंदन सिंह ने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशाला में खाली पदों को लेकर वह अपने उच्च अधिकारी को इसकी रिपोर्ट सोपेंगे ताकि खाली पदों को भरा जाए ।
Recent Comments