News portals-सबकी खबर (कफोटा)
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा जारी सत्र 2018- 19 की मेरिट सूची में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का कोटापाब के कक्षा बारहवीं के 25 विद्यार्थियों में से 6 विद्यार्थी ने मेरिट सूची में स्थान बनाया है। मेरिट सूची में स्थान पाने वाले विद्यार्थी सौरभ शर्मा पुत्र नैन सिंह, तनुजा पुत्री संतराम शर्मा, सपना पुत्री सोहन सिंह, मनोज शर्मा पुत्र रामलाल, कमलेश शर्मा पुत्र हिरदा राम, तथा पूर्ण चंद चौहान पुत्र रतन सिंह रहे हैं ।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य चतर सिंह और एसएमएस के प्रधान वीरेंद्र ठाकुर ने बच्चों और स्कूल की इस सफलता का श्रेय विद्यालय में कार्यरत एस एम सी के पॉलिसी के माध्यम से नियुक्त अध्यापकों को दिया । एस एम सी के प्रधान वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि स्कूल में कार्यरत सभी अध्यापक एस एम सी पॉलिसी GIA पर कार्य कर रहे हैं तथा विद्यालयों में कोई भी अध्यापक नियनित और कॉन्ट्रैक्ट बेसिक नहीं है ।
विद्यालय में प्रधानाचार्य, T.G.T, Med., L.T, D.P.E, P.E.T और इसके साथ-साथ क्लर्क और के पद भी काफी आरंभ से खाली चल रहे हैं। एस एम सी प्रधान विरेंद्र ठाकुर ने विभाग और सरकार से मांग की है कि उपरोक्त पदों को यथाशीघ्र भरने की कृपा करें । ताकि बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सके ।विद्यालय में कार्यरत सभी अध्यापकों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सिरमौर के इस दूरदराज क्षेत्र में बच्चों के अंदर बहुत सारी छिपी हुई प्रतिभाए है जिसे निर्वारने का हम सभी अध्यापक मिलमुल कर प्रयास करते रहेंगे।
विद्यालय में कार्यरत बबेजा देवी , प्रवकता अग्रेजी, कुमारी किरण नेगी प्रवक्ता राजनीतिक शास्त्र प्रदीप सिंह ,पर्वकता इतिहास सोहन सिंह, कला स्नातक अध्यापक, पूनम देवी TGT N/M, संगीता देवी TGT Arts., कमल कृष्ण O.T, दलीप सिंह D.M और तोता राम प्रयोगशाला परिचर ने मैट्रिक सूची में आय सभी बच्चो को बधाई दी और बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Recent Comments