News portals-सबकी – सबकी खबर (पांवटा साहिब )
उपमंडल पांवटा के सब्जी मंडी में एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा और श्याम भाटिया की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्याज स्टॉक और पॉलिथिन प्रयोग को लेकर टीम ने निरीक्षण किया। करीब 16 संस्थानों का निरीक्षण किया गया। 6 संस्थानों का पॉलिथिन के प्रयोग पर कूड़ा कचरा अधिनियम-1995 के अंतर्गत चालान किया गया। इन संस्थानों से 26000 जुर्माना वसूला गया।
निरीक्षक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पांवटा साहिब श्याम भाटिया ने बताया कि बुधवार को 16 दुकानों के प्याज स्टॉक का निरीक्षण किया गया। सभी दुकानदारों द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा थोक विक्रेता 250 क्विंटल से कम था। प्याज को मंडी में 47 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम और खुले बाजार में इसकी कीमत 60 रुपये प्रति किलो बिक्री करना पाया गया।
अधिकारियों की टीम ने सभी सब्जी मंडी के थोक विक्रेताओं से बाहरी राज्यों की मंडियों व बाजार से आने वाली गाड़ियों में पॉलिथिन को लेकर गंभीरता दिखाने को कहा गया। उधर, निरीक्षक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पांवटा साहिब श्याम भाटिया ने कहा कि एसडीएम पांवटा समेत संयुक्त टीम ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले 6 व्यापारियों को 26 हजार जुर्माना किया है।
Recent Comments