न्यूज़ पोर्टल्स-सबकी खबर
उपमण्डल पांवटा साहिब के औद्योगिक क्षेत्र गोंदपुर में वीरवार को सुबह के वक़्त भारी हंगामा शुरू हो गया। जब 2 कामगार 60 फुट ऊंचे टावर ( किलर)पर चढ़कर कूदने की धमकियां देने लगे। मजदूर का कहना है कि पिछले कुछ समय से कंपनी के ठेकेदार उनका मानदेय नहीं दे रहा है। जिससे परिवार का गुजर बसर करना मुश्किल होता जा रहा है।
जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र पावटा के गोंदपुर में एक इकाई बंद होने के बाद किसी अन्य ने खरीद ली है। इन दिनों इस कंपनी में मरम्मत व तोड़फोड़ का काम जारी है। इस इकाई में कार्यरत यूपी के निवासी 22 वर्षिय कासिम पुत्र की अयाश खान व दूसरे मजदूर 19 वर्षिय रफी खान पुत्र वली उल्ला खान निवासी यूपी लखीमपुर, खिड़ी बिजनौर वीरवार को सुबह ही इकाई के ऊंचे टावर पर विरोध स्वरुप चढ़ गए।
इन मजदूरों का कहना है कि करीब 2 दर्जन से अधिक कामगार इस इकाई में कार्य कर रहे है। काफी समय से ठेकेदार से लंबित बकाया मानदेय राशि को लेकर मांग करते रहे है। लेकिन, ठेकेदार इनकी एक नहीं सुन रहा है। बाहरी राज्य से आकर अपने परिवारों के साथ रह रहे हैं। मजदूरों का कहना है कि मानदेय ना मिलने से घर का खर्च राशन इत्यादि मिलना भी दुकानों से बंद हो गया है। वीरवार को भी इन मजदूरों ने ठेकेदार से बकाया राशि मानदेय की मांग रखी ठेकेदार द्वारा मना करने पर दोनों ही विरोध स्वरूप कंपनी की ऊंचे टावर में जाकर चढ़ गए। काफी हंगामा होने पर इकाई प्रबंधन व कामगार मौके पर एकत्रित होकर दोनों कामगारों को नीचे उतरने के लिए आग्रह करते रहे। काफी मान- मनोबल होने के बावजूद भी दोनों कामगारों ने टावर से उतरने से साफ मना कर दिया। साथ में मांगने पर छलांग तक लगाने की धमकी देने लगे।
जिसके बाद कंपनी के मालिक सतपाल खुद मौके पर पहुंचे । दोनों कामगारों को किसी तरह आश्वासन देकर नीचे उतारा। उसके बाद अन्य कामगारों व मीडिया के समक्ष इकाई के मालिक ने कामगारों को बकाया राशि ठेकेदार से दिलवाने का आश्वासन दिया है।
Recent Comments