Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

24 करोड़ की लागत से स्थापित होंगे 60 टयूब वैल – सुख राम चौधरी

News portals-सबकी खबर (नहान )

किसानों के खेतों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाकर उनकी आर्थिकी को सृद्वढ करने तथा लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत जलशक्ति मण्डल पांवटा द्वारा चालू वित वर्ष के दौरान 60 टयूब वैल स्थापित किये जा रहे हैं, जिन पर लगभग 24 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है।
यह जानकारी ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के गांव सूरजपुर में 19 लाख रूपये से अधिक राशि से निर्मित होने वाले सिंचाई टयूब वैल के भूमि पूजन के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि जल शक्ति मण्डल पांवटा द्वारा चालू वित वर्ष के दौरान लोगों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 12 टयूब वैल स्थापित किये जा रहे हैं, जिन पर 9 करोड़ 36 लाख रूपये की राशि व्यय की जा रही है। इसके अतिरिक्त, किसानों के खेतो मंेे सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 14 करोड़ 43 लाख रूपये की लागत से 48 टयूब वैल स्थापित किये जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि किसानों के खेतो को पानी मिले जिससे पैदावार अच्छी हो और उनकी आय में वृद्वि हो सके। उन्होंनेे कहा कि जिला सिरमौर में पहली बार पांवटा के हरिपुर टोहना और पीपलीवाला में दो मण्डियों में 1 लाख 52 हजार क्विंटल धान की खरीद की गई जिसके तहत 30 करोड़ रूपये की राशि सीधे किसानों के खाते में सरकार द्वारा भेजी गई।
इससे पूर्व, ऊर्जा मंत्री ने 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पातलियों न01 तथा न0 2 सिंचाई टयूब वैल का भी भूमि पूजन किया। उन्होंने बताया कि इन ट्यूबवैलों के स्थापित होने से इस क्षेत्र की 20 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार जन हितैषी है जिसने सामाजिक सुरक्षा पेंशन हेतु आयु सीमा को 80 साल से घटाकर 70 वर्ष किया, जिसके तहत बुजुर्गों को 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर प्रदेश सरकार द्वारा हिमकेयर योजना चलाई गई है, जिससे मरीजों का 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र पांवटा के गोंदपुर में 220 केवी का विद्युत स्टेशन स्वीकृत किया गया है जिसके स्थापित होने से औद्योगिक क्षेत्र को निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी।
इसके पश्चात, सुख राम चौधरी ने सतीवाला न01 व न02 में 38 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 2 सिंचाई ट्यूबवैलों का भूमि पूजन भी किया, जिनके स्थापित होने से इस क्षेत्र की 30 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष अरविन्द गुप्ता, पंचायत समिति अध्यक्ष हितेन्द्र कुमार, अधिशाषी अभियन्ता जलशक्ति अरशद रहमान, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण के के0एल0 चौधरी, भाजपा नेता राहुल चौधरी, चरणजीत सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत पातलियों सज्जन कुमार सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहें।
Read Previous

व्यापार मंडल ने एसके टेलर व सफाई कर्मियों सहित सम्मानित किए 35 लोग

Read Next

3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग का किया जाएगा टीकाकरण

error: Content is protected !!