Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 23, 2024

60 यूनिट फ्री बिजली महज़ एक छलावा है और कुछ भी नहीं – राजीव अंबिया

News portals-सबकी खबर (शिमला )

नाम बड़े और दर्शन छोटे हिमाचल सरकार जिसमें हाल ही मे 25 जनवरी 2022 हिमाचल दिवस पर मुख्यमंत्री ने 60 यूनिट बिजली फ्री की घोषणा की थी जो सिर्फ और सिर्फ एक छ्लावा है जबकि उसके पीछे की हकीकत कुछ और ही कहती है । इस फ्री छ्लावे के पीछे जो भी कालानुक्रम उसको समझने की जरूरत है  मुख्यमंत्री द्वारा कहे गए शब्दों के मायाजाल को समझने की जरूरत है । इसी विषय पर आम आदमी राज्य प्रवक्ता राजीव अंबिया आम आदमी पार्टी अंबिया ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा है की माननीय मुख्यमंत्री  ने हिमाचल क बोलेवाले लोगों के साथ अपने शब्दों का मायाजाल बुनकर धोखा किया है । उन्होने अपने शब्दों में कहा है कि हर महीने 60 यूनिट बिजली खपत करने वालों को बिजली फ्री दी जाएगी जबकि आज के समय मे मात्र 60 यूनिट कि खपत करने बाला घर बिरला ही होगा ,और अगर आप उस से ज्यादा खपत करते है उनको शून्य से लेकर पहले 125 यूनिट कि खपत करने पर 1 रुपया प्रती यूनिट कि दर से भुगतान करना होगा व उसके ज्यादा कि खपत जो कि 126 यूनिट से 300 यूनिट कि खपत होगी उस पर प्रति यूनिट खर्च 3.95 रुपए और 300 यूनिट से ज्यादा खपत पर 5 रुपए प्रति यूनिट भुगतान करना होगा। साथ प्रदेश प्रवक्ता ने सीधे शब्दों मे यह पूछा है जो आंकड़े दिये गए हैं उनमें कितनी सच्चाई है ?

पूर्ण हिमाचल मे कुल कितने घर है जो सिर्फ और सिर्फ 60 यूनिट ही खपत करती है । अपने वक़्त्ब्य में शब्दों का मायाजाल बुनकर  मुख्यमंत्री जय राम  ने सूबे के भोलेवाले लोगों को प्यार से ठग लिया । ज्ञात रहे कि हिमचाल प्रदेश एक सबसे बड़ा बिजली उत्पादक राज्य से जाना जाता है और साथ ही यह भी कि जीतने भी बिजली के प्रोजेक्ट सूबे मे लगाए गए हैं वे आमजन कि जमीन को लेकर बनाए गए थे व हजारों लाखों कि संख्या मे लोगों को विस्थापित कर बनाए गए थे जो कि आज भी पुनर्वसन कि राह आज भी ताक रहे हैं आखिर कब तक यूं ही राज्य सरकार आमजन से धोखा करती रहेगी । हिमाचल मे बनने वाली बिजली हिमाचल से ही लेकर दूसरे राज्यों में सस्ती व फ्री भी दे रहे जबकि सूबे के लोगों का उन्ही के अधिकारों से वंचित रखा गया हैं । हिमाचल प्रदेश कि बिजली के मामले मे ही अन्य राज्यों से हजारों करोड़ों रुपए कि लेनदारी अभी बकाया है उस पर कार्यवाही न कर सूबे कि सरकार सूबे के लोगों पर ही भरी भरकर बिल्लों से लाद रही है , जबकि लोगों से जमीन लेकर बांध बनाने व बिजली तैयार करने को 3% रोयल्टी जो हिमाचल सरकार को फ्री बिजली के रूप मे अदा करनी थी उसकी दरकिनार कर सूबे कि जनता को तरह – तरह से शब्दों के मायाजाल बुन ठगा जा रहा है ।


दूसरी तरफ हिमाचल सरकार इस तरह का फ्री बिजली का झांसा देकर सूबे के लोगों को दिल्ली मोडेल जो कि आम आदमी पार्टी द्वारा बनाया गया है कि कॉपी कर भोलेवाले लोगों क साथ राजनीतिक षड्यंत्र कर रही है जबकि वास्तविक जमीनी हकीकत कुछ और ही है । प्रदेश प्रवक्ता ने सीधे प्रश्नों मे यह पूछा है कि दिल्ली सरकार अगर बाहरी राज्य से बिजली खरीद कर दिल्ली मे 300 यूनिट तक फ्री दे सकती है तो हिमाचल क्यों नहीं ? जबकि सूबे के लोगों की जमीन पर बांधों की बिजली पर प्रथम अधिकार सूबे के लोगों का है और उन्ही को मंहगी बिजली दी जा रही है । आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सूबे के आमजन से अपील करता है कि मौजूदा सरकार कि इन चिकनी चुपड़ी बातों मे न आए व साथ ही यह भी आसवस्त करती है आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश आमजन के अधिकारों को पूर्ण रूप से सुरक्षित करेगी ।

Read Previous

प्रदेश शिक्षक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल टीजीटी शिक्षको को नियमित करने के आभार हेतु प्रदेश के मुख्यमंत्री व् शिक्षा मंत्री से मिला

Read Next

पंचायत को विभिन्न विकास कार्यों के लिए मिला डेढ़ करोड़ का बजट ,भाजपाइयों ने बजट उपलब्ध करवाने के लिए जताया मुख्यमंत्री का आभार

error: Content is protected !!