News portals-सबकी खबर (काँगड़ा )
कांगड़ा थाना में 65 लाख की जालसाजी का मामला दर्ज करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार कारोना काल में कांगड़ा से ऑनलाइन एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति ने पुलिस को आपनी शिकायत में कहा कि वह नोएडा में काम करता था, पंरतु लॉकडाउन के दौरान कांगड़ा में रहकर काम कर रहा हूं। मेरे साथ काम करने वाला एक व्यक्ति रणदीप सिंह निवासी दिल्ली 2011 से 2014 तक मेरे साथ एक ही कार्यालय में काम करता था।
उससे मेरी अच्छी दोस्ती हो गई। रणदीप के नौकरी छोडऩे के बाद कभी-कभी फोन पर बात होती थी।एक दिन 2020 में रणदीप सिंह का मुझे फोन आया कि कारोना के कारण जिस व्यवसाय में वह इस समय काम कर रहा है उसकी पेमेंट कारोना के कारण अमरीका में रुक गई है ओर उसे अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए कुछ पैसे चाहिए, जिस पर मैने एक लाख रुपए दे दिए।कुछ दिनों के बाद उसने पैसे वापस कर मुझ पर अपना विश्वास बना लिया। दोबारा फिर 2021 में उसने 18 लाख की मांग की मैने पैसे रणदीप सिंह व उसकी पत्नी जगमिंद्र कौर के खाते मे डलवा दिए। लगभग 11 लाख 25 हजार रुपए उसने किस्तों में उसने वापस कर दिए।
लगभग छह लाख 75 हजार रुपए बकाया रह गया। इसके बाद लगभग तीन किस्तों में उसने 59 लाख रुपए यह कह कर लिए की 31 मार्च, 2022 के समाप्त होते ही सभी पैसे वापस दे दूंगा, जो कि आज तक नहीं दिए। मैने अधिकतर पैसे ऑनलाइन कांगड़ा से ट्रांसफर किए हंै। पुलिस ने धारा-420 व 34 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Recent Comments