न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
सोमवार से अंतरराष्ट्रीय शिमला ग्रीष्मोत्सव 2019 का आगाज हो गया है। 6 जून तक फेस्टिवल चलेगा। जिसमें कई आकर्षक कार्यक्रम लोगों को देखने को मिलेंगे।
शिमला फेस्टिवल के आगाज पर 650 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने रिज मैदान में ग़जब की नाटी डाल कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का दिया संदेश दिया।
हिमाचल प्रदेश की लोकप्रिय नाटी से हर दर्शक रोमांचित था। कमाल की डाल कर सुर व ताल मिला कर, हर किसी को महिलाओं ने हतप्रभ किया।
बताते चले कि ग्रीष्मोत्सव में पहली बार 650 महिलाओं ने एक साथ नाटी डालकर इतिहास में अपना नाम दर्ज किया। सैंकड़ो महिलाओं ने लोक संस्कृति की झलकियों व नाटी के माध्यम से ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का खूब संदेश दिया।
इसका शिमला के स्थानीय लोगों और देश विदेश से पहुंचे सैंकड़ो पर्यटकों ने नाटी का आनंद लिया। नाटी के माध्यम से लोगों को हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक संस्कृति की झलक भी खूब देखने को मिली।
शिमला में आगामी 6 जून 2019 तक ग्रीष्मोत्सव
फेस्टिवल चलेगा। जिसमें कई कलाकारों , आकर्षक टीमों द्वारा प्रिय धुनों के साथ रंगारंग कार्यक्रम देखने को मिल सकेंगे।
Recent Comments