News portals-सबकी खबर (शिमला )
हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत का अकडा थमने का नाम नही ले रहा है आए दिनों प्रदेश में संक्रमित व्यक्ति अपनी जान गंवा रहे है मंगलवार को 66 और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। कांगड़ा जिले में 15, सोलन 10, मंडी 10, शिमला आठ, सिरमौर सात, हमीरपुर पांच, कुल्लू तीन, ऊना तीन, बिलासपुर दो, चंबा दो और किन्नौर में एक संक्रमित ने दम तोड़ा।
उधर, प्रदेश में 2977 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें से कांगड़ा जिले में 951, मंडी 315, सोलन 268, सिरमौर 261, हमीरपुर 255, शिमला 238, बिलासपुर 222, चंबा 172, ऊना 117, कुल्लू 106, किन्नौर 53, लाहौल-स्पीति में 19 नए मामले आए हैं।
कहां कितने सक्रिय केस
इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 166678 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 129315 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले अब 34888 रह गए हैं और 2447 संक्रमितों की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 2684, चंबा 2392, हमीरपुर 2423, कांगड़ा 11122, किन्नौर 381, कुल्लू 945, लाहौल-स्पीति 235, मंडी 3421, शिमला 3020, सिरमौर 2718 , सोलन 2984 और ऊना जिले में 2563 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 4559 संक्रमित ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना की जांच के लिए 15835 लोगों के सैंपल लिए गए।
Recent Comments