News portals सबकी खबर
हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। एक और जहां रिकॉर्ड मामले एक साथ सोलन जिला से कुल 69 दर्ज हुए वहीं सोलन सहित अन्य पांच जिलों से एक दिन में कुल 78 नए मामले आने से हड़कंप मचा हुआ हैं।यह आकड़ा काफी चिंता जनक है बीती रात नौ बजे सोलन से 21 मामले दर्ज हुए थे, जबकि देर रात एक साथ 48 और नए मामले सामने आने बाद आंकड़ा 69 तक जा पहुंचा।एकाएक कोरोना मामलों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। सोलन के अलावा जिला हमीरपुर से चार, कांगड़ा से तीन और शिमला व मंडी से एक-एक नया मामला सामने आया है।बता दें कि जिला सोलन का बीबीएन कोरोना गढ़ बन चुका है। यहां एक दिन में रिकाॅर्ड 69 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि उक्त सभी संक्रमित लोग एक ही उद्योग में कार्यरत हैं।
बता दें कि सारा टेक्सटाइल उद्योग के क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में रह रहे कामगारों की तलाश कर करीब 200 लोगों को प्रशासन ने नालागढ़ कॉलेज में बनाए संस्थागत क्वारंटीन केंद्रों में रखा है। जिनके स्वास्थ्य विभाग सैंपल लेगा। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने मामलों की पुष्टि की है।बता दें कि जिला सोलन में कुल संक्रमित मामले 257 हो गए हैं, जबकि एक्टिव मामले 153 तक पहुंच गए हैं। देर रात आये इन मामलों ने प्रदेश के कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या में एकाएक इजाफा किया है।अब प्रदेश में कुल संक्रमितो का आंकड़ा 1291 पर पहुंच गया हैं जबकि एक्टिव मामले 340 हो गए हैं।
Recent Comments