News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) संगड़ाह -रेणुकाजी-नाहन Road पर दनोई नामक स्थान पर मौजूद Steel Truss Bridge के टूटने के बाद छठे दिन आज फिर से जिला मुख्यालय नाहन व अन्य हिस्सों से Civil Subdivision Sangrah व साथ लगते शिमला जिला के कुपवी क्षेत्र की करीब 1 लाख की आबादी का संपर्क जुड़ चुका है। PWD ExEn Sangrah का कार्यभार देख रहे नरेंद्र वर्मा ने कहा कि, 4 JCB अथवा Excavator Machines से उसी जगह आधा KM कि Alternative approach Road तैयार हो चुका और HRTC Buses भी चल पड़ी है। पुल टूटने का कारण उपमंडल संगड़ाह में चल रही 5 Limestone Mines व Factories से हर रोज इसके ऊपर से Overloaded पत्थर व पाउडर के Truck निकलना बताया जा रहा और स्थानीय लोग आरोपी Truck Driver के साथ-साथ Limestone Mine Mafiya व खनन विभाग, PWD, परिवहन व Police के लापरवाह अधिकारियों पर भी 50 साल पुराने इस पुल के टूटने के लिए कार्यवाही की मांग रहे हैं। स्थानीय Congress MLA के बयान के मुताबिक CM Sukhvinder Sukkhu 3 दिन में वैकल्पिक मार्ग व 3 सप्ताह में दोबारा पुल बनाने के आदेश दिए थे।
Recent Comments