न्यूज पोर्टल्स: सबकी खबर
रविवार को ब्राह्मण सभा(पंजी)पांवटा साहिब की आम सभा बैठक शिव मंदिर बद्रीपुर के प्रांगण में विधिवत आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता श्याम चंद्र शर्मा एवं सुभाष शर्मा पिपली वाले ने संयुक्त रूप से की।
मुख्य अतिथि के रूप में ओमप्रकाश शर्मा नंबरदार तारुवाला तथा मदन शर्मा मुख्य सुरक्षा शिमला ने शिरकत की। सबसे पहले नगर पालिका पांवटा क्षेत्र सहित ग्राम तारुवाला, बद्रीपुर, बातामंडी, पिपलीवाला, क्यारदा, मांजरा व टोक्यो आदि के ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा मे शामिल हुए ।
बैठक में मुख्य एजेंडा के अंतर्गत आगामी 7 मई को आराध्य देव भगवान परशुराम के जन्म उत्सव कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान किया गया। कार्यक्रम को उल्लास पूर्वक एवं श्रद्धा भाव से मनाने को विभिन्न कार्य समिति का गठन किया गया। जिला सिरमौर सहित हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित भगवान परशुराम जी के आनंद भक्तों एवं धर्म वॉल्यूम को भाव पूर्वक आमंत्रित प्रस्तुत करते हुए आह्वान किया गय। सदस्यों से कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया गया।
भगवान परशुराम जी के आशीर्वाद के भागीदारी बने। कार्यक्रम अनुसार 7 मई अक्षय तृतीया पर भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर प्रातः 5:30 बजे शिव मंदिर बद्रीपुर से भगवान परशुराम चौक तक एवं वापसी प्रभात फेरी का आयोजन होगा। 7:30 बजे प्रातः से गायत्री एवं हवन कार्यक्रम शिव मंदिर बद्रीपुर के प्रांगण में स्थित भगवान परशुराम मंदिर में आयोजित होगा । शाम 5:30 बजे से 9:00 बजे रात्रि तक राहुल सेवक एवं सहयोगियों द्वारा भजन संध्या एवं विशेष प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होगा । तत्पश्चात भंडारा प्रसाद कार्यक्रम प्रभु ईश्वरी इच्छा तक आयोजित होगा । बैठक में अजय शर्मा प्रधान, अनूप शर्मा प्रधान युवा विंग, अजय शर्मा तारवाला महासचिव, रमाकांत त्रिपुरी कोषाध्यक्ष राम लाल शर्मा प्रधान बद्रीपुर पंचायत कार्यकारिणी पदाधिकारी विमल शर्मा हरीश शर्मा राकेश शर्मा राजीव शर्मा विनय शर्मा भूपेंदर शर्मा कमल कांत शंभू वाला विजय शर्मा एवं कैलाश शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
Recent Comments