News portals – सबकी खबर
वन मण्डल पांवटा साहिब के अधीन आने वाले वन क्षेत्र खारा के जंगल मे अवैध कच्ची शराब व्यापार पर लगाम लगाने के लिए वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है।खारा वन क्षेत्र में चल रही शराब की 7 भट्टियों को मौके पर नष्ट की गई ।नष्ट की गई भट्टियों में मौजूद लगभग 2000 लीटर लाहन कच्ची शराब बनाने का मटेरियल भी नष्ट कर दिया गया है। जबकि वन कर्मियों की वन क्षेत्र में दबिश से शराब माफिया मौके से फरार गए।
बता दे कि खारा वन क्षेत्र में शराब की दर्जनों अवैध भठियां चलती है। यहां बनने वाली अवैध कच्ची शराब पांवटा के साथ साथ उत्तराखंड सहित हरियाणा राज्य में भी सप्लाई की जाती है। इस क्षेत्र में शराब माफिया का बढ़ा गैंग काम कर रहा है। प्रदेश में नशे के खिलाफ सरकार की सख्त नीति के चलते यहां 3 दिन के भीतर वन विभाग की दो बड़ी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
इस कच्ची शराब को नष्ट करने के लिए वन विभाग की टीम में बलिराम शर्मा, सुप्रभात, नदीम कौशल, भूपेंद्र कुमार, विजय कुमार, राकेश कुमार, संदीप शर्मा, सुरजीत सिंह, विजय सिंह, अनिल कुमार, रणबीर, कीर्तन पाल, हरिचंद, संजीव कुमार, श्यामलाल आदि शामिल थे।
उधर, इस मामले में वन विभाग के डीएफओ कुणाल अग्रिश ने बताया कि खारा के जंगलों में वन विभाग की दो टीमों ने सात भट्टी और दो हजार लीटर के करीब कच्ची शराब बनाने का लाहन नष्ट किया है।
Recent Comments