News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
प्रदेश में कोरोना लगातार अपने पाँव पसार रहा है वही पांवटा साहिब में लिए गए कोरोना सैंपल में से 7 लोग पॉजिटिव आए हैंलैब से आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित निकले 52 वर्षीय पांवटा के वार्ड नंबर 4, संत कॉलोनी, तेजा सिंह गुरुद्वारा गली निवासी हैं जो तिरुपति एप्लायंसेज फैक्टरी बहराल के मालिक हैं।31 सितंबर को वह बीबीएन बद्दी गए थे। घर में बेटा और भांजा से संपर्क में रहे हैं। इसके बाद सभी को उनके घर या कोविड केयर सेंटर में आईसोलेट कर दिया गया है।
संक्रमितों में पांवटा की 108 एंबुलेंस में कार्यरत 34 वर्षीय ईएमटी भी संक्रमित निकली हैं। जबकि शिलाई की खड़कां थुंबाड़ी निवासी 18 वर्षीय युवती की टांग टूटी हुई है। मेडिकल कॉलेज नाहन में ऑपरेशन होना था लेकिन टेस्ट पर पॉजिटिव पाई गई, वह घर में आईसोलेट है। संक्रमित युवती के घर में दादी, पिता-माता और बहन उसके संपर्क में रहे हैं। देवीनगर वार्ड नंबर 11 निवासी 34 वर्षीय महिला भी संक्रमित निकली हैं जो स्वास्थ्य विभाग, पांवटा साहिब में 108 एंबुलेंस में ईएमटी पद पर कार्यरत रहीं हैं। वह घर में सास, पति और 2 बच्चाें के संपर्क में रहीं हैं।
पांवटा तारुवाला के अशोक विहार निवासी 33 वर्षीय युवक भी संक्रमित निकला है
जो मैनकाइंड इकाई नीयर डेंटल कॉलेज, कुंजा मतरालियों में नौकरी करता है। उसके घर में माता, नानी, पत्नी, बेटी और भाई उसके संपर्क में रहे हैं। पांवटा के राजबन सीसीआई कॉलोनी में 34 वर्षीय युवक भी संक्रमित निकले हैं जो पहले पॉजिटिव आये अमित दीक्षित के संपर्क में था। अब उसके घर में पत्नी और बेटा उसके संपर्क में रहे हैं। पांवटा के दुर्गा कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय व्यक्ति की भी लैब से रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जो कि सेलाकुई इकाई में नौकरी करता है। घर में पिता, बीबी, बेटा-बेटी और बहन संपर्क में रहे हैं। वहीं, तारुवाला शिवा कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित निकला है।
उधर, बीएमओ राजपुर डॉ. अजय देयोल ने पुष्टि की है। वीरवार देर शाम को लैब से संक्रमितों की सूची मिली है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग टीम ने क्षेत्र के सभी 7 संक्रमित निकले लोगों की संपर्क सूची तैयार कर ली है। सभी संक्रमितों को इनके घर पर या कोविड केयर सेंटर में आईसोलेट कर दिया गया है। इन सबकी ट्रेवल हिस्ट्री की जानकारी एकत्र कर ली गई है।
Recent Comments