News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
स्वास्थ्य संगड़ाह में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थय खंड मे गुरूवार को हुए कुल 36 आरएटी सैंपल मे से 7 पोजिटिव पाए गए। गुरूवार को हुए 7 आरटीपीसीआर सैंपल की रिपोर्ट कल शुक्रवार को आएगी। पॉजिटिव पाए गए स्वास्थय खंड के गांव सैल, गेहल, डसाकना, मानल व चौकर के रहने वाले है।
पिछले 2 हफ्ते में क्षेत्र में 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं तथा 8 अप्रेल को सबसे ज्यादा 9 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी ने कुंभ मेला व बाहरी राज्यों से लौटे लोग सभी लोगों से कोविड सैंपल करवाने की अपील की। इलाके में बढ़ते करना संक्रमण के बीच बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के चलते लोग चिंतित है।
संगड़ाह अस्पताल में 4 में से मात्र 2 डॉक्टर उपलब्ध है, जिनमे से एक कोविड पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य खंड के 23 हेल्थ सबसेंटर में से 16 में कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं है। कार्यवाहक बीएमओ संगड़ाह डॉ कृष्णा भटनागर ने क्षेत्रवासियों से मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने तथा अपनी बारी आने पर कोविड वैक्सीन लगाने की भी अपील की।
Recent Comments