News portals-सबकी खबर (शिमला ) क्रिप्टो करंसी ठगी मामले में इंटरनेशनल फंडिग की बात सामने आई है, जिसकी जांच के लिए डीजीपी संजय कुंडू नेे केंद्रीय जांच एजेसिंयों से सहयोग मांगा है। मामले की जांच के लिए डीजीपी ने गृह मंत्रालय सहित इंटेलिजेंस ब्यूरो, सीबीआई और आयकर विभाग के अधिकारियों को पत्र भेजा है। करोड़ों के क्रिप्टो करंसी ठगी मामले में एसआईटी ने अब तक चार पुलिस कर्मियों समेत 18 आरोपी गिरफ्तार किए हैं।डीजीपी संजय कुंडू ने पत्रकारों को बताया कि एसआईटी ने अब तक 12 करोड़ की प्रॉपटी फ्रीज की है, जिसमें क्रिप्टो करंसी ठगी मामले के मास्टर माइंड सुभाष शर्मा की तीन करोड़ प्रॉपटी मंडी और जीरकपुर में फ्रीज की गई है। क्रिप्टो करंसी ठगी मामले में वेबसाइट डीकोट कर ली गई है, जिसमें कई ट्रांजेक्शन मिले हैं। विदेश में फरार हुए सुभाष का वीजा खत्म होने वाला है और उसका लुकआऊट नोटिस भी दे दिया गया है। डीजीपी ने कहा कि एसआईटी क्रिप्टो करंसी ठगी मामले में लोगों से दो करोड़ से ज्याद ठगने वालों को गिरफ्तार कर रही है। अभी तक की जांच में पता चला है कि 70 से 80 लोगों ने दो करोड़ से अधिक लाभ कमाया है। एसआईटी ने स्टेटस रिपोर्ट भी अदालत में जमा करवा दी है। ठगी में इंटरनेशनल लिंक मिले हैं। टेरर फंडिंग हुई इसका पता लगाने के लिए केंद्रीय इंटेलिजेंस और टैक्स एजेंसी को पत्र लिखा है।
Recent Comments