News portals-सबकी खबर (हमीरपुर)
हिमाचल प्रदेश में जहां कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। जिला ऊना में कोरोना से पहली मौत हुई है। हालांकि जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसका संस्कार भी कर दिया था जिसके बाद इस की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हमीरपुर के पनसाई गांव का रहने वाला 70 वर्षीय यह व्यक्ति पिछले लंबे समय से बीमार चल रहा था और इलाज के लिए अपनी बेटी के घर घालूवाल आया था।
यह उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भी गया था। हैरानी इस बात है कि कोविड-19 रिपोर्ट आने के पहले ही वृद्ध की मौत हो गई, जब तक मृतक के पॉजिटिव आने का पता चला, तब तक परिजनों ने पनसाई में अंतिम संस्कार भी कर दिया है। कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।प्रदेश में अब तक कोरोना से 32 जानें जा चुकी हैं। हिमाचल में बुधवार को भी कोरोना सेे दो लोगों की मौत हो गई थी।
Recent Comments