News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब के दूरदराज अम्बोया क्षेत्र का 70 वर्षीय किसान प्रेरणा का स्त्रोत बना हुआ है। किसान प्रकाश शर्मा ने आधुनिक तकनीक से लगभग 80 बीघा बंजर भूमि पर अमरूद का बगीचा और नगदी फसलों से खेत तैयार किए है। हालांकि अमरूद का बगीचा से अभी फल प्राप्त नहीं हो रहे हैं मगर प्रगतिशील के किसान खेतों से अच्छा पैसा कमा कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। यह तस्वीरें सिरमौर जिले के पांवटा साहिब क्षेत्र के अमरोहा क्षेत्र के 70 वर्षीय प्रकाश शर्मा की हैं। प्रकाश शर्मा ऐसे लोगों के लिए मिसाल बन गए हैं जो 60 की उम्र पार करते ही सोचते हैं कि अब उनका वक्त नहीं रहा। यह तस्वीरें बंजर भूमि से सोना उगाने का जीवंत उदाहरण है। प्रकाश शर्मा उन बेरोजगार युवाओं के लिए भी प्रेरणा के स्रोत हैं जो बेरोजगारी का रोना रोते हैं और कहते है कि हमें काम नहीं मिल रहा है | प्रकाश शर्मा 70 की उम्र में साढ़े पांच बीघे में अमरूद और साग सब्जियों की बंपर खेती कर रहे हैं और साग सब्जी से ही तीस हजार रुपया कमा रहे हैं ताकि उनका शुरुआती समय मे खर्चा चल सके। दरअसल प्रकाश शर्मा ने 2019 मे यूट्यूब के माध्यम से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया और बंजर खेतों में आधुनिक तकनीकी से उन्नत किस्म के अमरूद और नगदी फसल सब्जियों की खेती शुरू की। उम्र के इस पड़ाव में भी प्रकाश रोजाना 8 से 10 किलोमीटर पैदल चलकर आते है और उसके बाद अपनी खेती बाड़ी का कार्य शुरू करते हैं। प्रकाश शर्मा के बगीचे और खेती बाड़ी की खास बात यह है कि उन्होंने इसमें रासायनिक खाद का प्रयोग नहीं किया है।अपने खेतों में तैयार जैविक खाद व प्राकृतिक का ही इस्तेमाल वह अमरूद और साग सब्जी उगाने में कर रहे हैं। प्राकृतिक खेती के तर्ज पर मसलन गोबर, नीम के पत्ते और दूसरी सामग्री से ही बनी खाद का प्रयोग कर रहे हैं। पौधों को पानी देने के लिए उन्होंने ड्रिप सिस्टम लगाया है। आलम यह है कि वह आज शुरवात में ही 25 हजार सलाना कमाई कर रहे हैं । बेरोजगार युवाओं के लिए प्रकाश शर्मा प्रेरणा के स्रोत हैं। प्रकाश शर्मा का यह कार्य अनवरत जारी है। वह हर युवा किसान को प्राकृतिक खेती से जोड़ने का सपना देखते हैं और इसकी कोशिश में लगे हैं।प्रकाश शर्मा बताते हैं कि उन्होंने 2019 में अपने गाँव अम्बोया (तहसील पांवटा साहिब) में साढ़े पांच बीघा जमीन पर सबसे पहले 650 अमरूद के पौधे रोपे थे। अच्छी देख-रेख और बढ़िया खाद से इन पौधों ने अच्छी बढ़त मिलने वाली है। प्रकाश शर्मा प्राकृतिक खेतीबाड़ी से उत्साहित हुए और बगीचे की देखभाल में अपना समय व्यतीत कर रहे है। प्रकाश शर्मा चाहते हैं कि हर युवा पीढ़ी आधुनिक और ऑर्गेनिक खेती को अपनाकर जीवन में आगे बढ़े स्वरोजगार के साथ-साथ अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध कराएं|
Recent Comments