News portas- सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
जिला प्रशासन से एकत्रित किए गए आंकड़ों के मुताबिक सिरमौर जिला में लागू किए गए शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों की अनुमति की अधिसूचना के बाद कुल 745 आवेदनों को मंजूरी मिली है। इसमें सबसे अधिक 191 शादी व अन्य कार्यक्रमों को एसडीएम पांवटा साहिब रजनेश कुमार द्वारा मंजूरी दी गई है।
एसडीएम नाहन रजनेश कुमार के मुताबिक नाहन उपमंडल में 161 कार्यक्रमों को अनुमति जारी की गई है। एसडीएम शिलाई सुरेश कुमार सिंघा के मुताबिक जब से कोरोना एसओपी के तहत शादी-विवाह व अन्य आयोजनों को कोविड नियमों के तहत अनुमति लेना आवश्यक किया गया है तब से शिलाई उपमंडल में शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों में 158 अनुमति कोरोना प्रोटोकॉल के तहत जारी की गई है।
पच्छाद उपमंडल में 127 कार्यक्रमों व अन्य आयोजनों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत एसडीएम पच्छाद डा. शशांक गुप्ता द्वारा अनुमति दी गई है। उधर, एसडीएम संगड़ाह डा. विक्रम नेगी ने बताया कि संगड़ाह क्षेत्र में शादी-विवाह व अन्य कार्यक्रमों को लेकर ज्यादा आवेदन नहीं आए थे।
Recent Comments