News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटो में 8 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में भाजपा नेता व पूर्व मंत्री नाहन की श्यामा शर्मा (70) का निधन हो गया। श्यामा शर्मा कुछ दिनों से बीमार चल रहीं थीं। सोमवार को उनकी तबीयत और बिगड़ गई। उन्हें तुरंत चंडीगढ़ ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पूर्व मंत्री श्याम शर्मा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मेडिकल कॉलेज नाहन में सुबह सैंपल लेने के बाद उन्हें पीजीआई रेफर किया गया था। सीएमओ केके पराशर ने पुष्टि की है। कांगड़ा में मटौर के मधुमेह से पीड़ित 74 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, अंब की 50 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला और पालमपुर के जिया बड़सर के 71 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गई।
किन्नौर जिले में सापनी के 81 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की भी सोमवार शाम को मौत हो गई। मृतक को क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में सांस लेने में दिक्कत के बाद भर्ती किया गया था और कोविड टेस्ट लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। किन्नौर में कोरोना संक्रमित की मौत का यह पहला मामला है। आईजीएमसी में शिमला निवासी 92 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग महिला ने भी दम तोड़ दिया। महिला को सोमवार दोपहरकोरोना संदिग्ध वार्ड में दाखिल किया था और कोरोना टेस्ट लिया था जोकि पॉजिटिव आया। लेकिन शाम 6 बजे उसे आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया लेकिन कुछ देर बाद महिला की मौत हो गई। सीएमओ शिमला डॉ. सुरेखा चोपड़ा ने मौत की पुष्टि की है।
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में मनाली की 66 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना से मौत हो गई। महिला को कुल्लु से नेरचौक रेफर किया गया था। समखेतर बाजार के 80 वर्षीय बुजुर्ग की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। बुजुर्ग का कोविड नियमों के अनुसार दाह संस्कार किया जाएगा। बुजुर्ग को नेरचौक मेडिकल कॉलेज के सारी वार्ड में दाखिल किया गया था। इसके बाद उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बुजुर्ग को बुखार था। प्रदेश में अब तक 125 कोरोना संक्रमित लोगो की मौत हो चुकी है
Recent Comments