News portals-सबकी खबर (नाहन ) केलाश चौहान
सिरमौर जिला की सबसे ऊंची चोटी चूड़धार में अप्रैल माह में करीब 8 इंच बर्फबारी हुई है। सोलह घंटो से लगातार बारिश व ओलावृष्टि से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। चूड़धार की चोटियां पर बर्फबारी हो गई हैं। लगातार बारिश एवं बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।अप्रैल महीने में लोगों को दिसंबर महीने ठंड का एहसास हो रहा है।समूचा पहाड़ी क्षेत्र ठंड की चपेट में आ गया है।
आसमानी बिजली गरजने से तथा भारी बारिश होने के कारण नौहराधार, हरिपुरधार संगडाह की दर्जनों पंचायतों में पिछले चौदह घंटे से बिजली गुल रही, जिससे लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पडी। नौहराधार,हरिपुरधार, संगडाह आदि क्षेत्रों में बारिश व ओलावृष्टि का दौर जारी है ।पिछले लंबे समय से सूखे की मार झेल रहे किसान बागबानों के लिए बारिश ने तो दस्तक दी, मगर साथ में ओलावृष्टि से किसान बागबान की कमर तोड़ कर रख दी। जिला सिरमौर के ऊंचाई वाले क्षेत्र जैसे नौहराधार,हरिपुरधार, संगडाह इत्यादि मे देर शाम को तेज तूफ़ान व ओलावृष्टि से किसानों व बागबानों को लाखो का नुकसान हुआ है।
गुरूवार के शाम से ही तेज तूफ़ान व बाद में ओलावृष्टि हुई, जिसके कारण किसानों के खेतों में मटर, टमाटर व फलदार पौधो को काफी नुकसान हुआ है। नौहराधार के अलावा चोकर,बोगधार, तलांगना, चौरास, घंडूरी आदि क्षेत्रो में ओलावृष्टि ने बहुत नुकसान पहुँचाया है।बारिश ज्यादा होने के कारण तैयार लहसुन की फसल खराब होने की कगार पर पहुंच गई है।
किसानों ने अपने खेतों में लगाए मटर, टमाटर की फसल तथा बागबानों की सेब, आडू 90 फीसदी झड़ गए है। मौसम विभाग ने आगामी चार दिनों तक मौसम खराब बना रहने की चेतावनी दी है ।ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इस वर्ष सेब के उत्पादन में भारी कमी देखने को मिलेंगी। पहले ही इस वर्ष कई फसलें सूखे की भेंट चढ़ गई है। शेष कसर ओलावृष्टि ने पूरी कर ली दी है।
Recent Comments