News portals-सबकी खबर (कांगड़ा )
कोरोना संक्रमित लोगो का उपचार करते हुए एक डॉ महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गई है | बताया जा रहा है यह मामला हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक 30 वर्षीय महिला डॉक्टर और मां-दो बेटियों समेत 8 नए मामले कोरोना वायरस के पॉजिटिव आए हैं। महिला डाक्टर परौर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में संस्थागत क्वारंटीन लोगों के इलाज में ड्यूटी दे रही थी। महिला धीरा उपमंडल के मरहुं की रहने वाली है।
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग राधा स्वामी सत्संग भवन और गांव में महिला डॉक्टर के संपर्क में आए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग कर रहे हैं। कांगड़ा जिला में डॉक्टर के कोरोना संक्रमित होने का दूसरा मामला है। इससे पहले टांडा अस्पताल में एक डाक्टर संक्रमित हुआ था जो अब ठीक है। इसके अलावा एक ही परिवार की तीन मां, बेटियां गुरुग्राम और तीन लोग दिल्ली से लौटे थे, यह परिवार भी संक्रमित हुआ है।
Recent Comments