न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा साहिब)
उपमण्डल पांवटा साहिब में यूनियन बैंक के बाहर एक औरत से कम से कम 1लाख की लूट करने वाले दूसरे आरोपी विनोद कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक 22-01-11 को मुकेश कौर पत्नी प्रीतम सिंह निवासी वार्ड नंबर 8 पांवटा साहिब ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके पति प्रीतम सिंह गुरुद्वारा पांवटा साहिब में काम करते हैं और वह एक गृहणी है 22-01 -11 को जब यूनियन बैंक से तकरीबन 12:00 बजे अपने खाते से 50 हजार रुपये निकाल कर आई और यूनियन बैंक के साथ लगती गली से अपने घर की ओर जाने लगी तो दो लोग काले रंग की मोटरसाइकिल पर आए वह उसके हाथ से कपड़े का थैला छीनकर भाग गए
महिला ने बताया कि उस बैग में निकाले गए 50 हजार के इलावा 50800 रुपय और पड़े हुए थे जो कुल राशि 100800रुपय बनती है । उसके अलावा उस बैग में एक पासबुक भी थी वो भी वो साथ ले गए। जिसके बाद उसने शोर मचाया तो वहां मौजूद विनोद ने उसका शोर सुनकर गली में इन मोटरसाइकिल को रोकना चाहा परंतु वह लोग तेजी से भाग गए विनोद ने इस मोटरसाइकिल का नंबर एच आर 03 एच 9184 पढ़ लिया जो कि एक डिस्कवर मोटरसाइकिल का था।
यह दोनों व्यक्ति उसके रुपए ले छीनकर भाग गए थे जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी मौके की जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी राजेश कुमार पुत्र सुखराम निवासी आदर्श कॉलोनी थाना सिविल लाइन मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 36 साल को 11-02-11 को गिरफ्तार कर लिया वह इसका दूसरा साथी विनोद कुमार पुत्र श्रीलाल निवासी आदर्श कॉलोनी मुरादाबाद उत्तर प्रदेश का कोई सुराग ना लगा तथा ना ही वह मुकदमे में शामिल हो पाया।
जिसके बाद पांवटा अदालत ने आरोपी विनोद कुमार पुत्र श्रीलाल को उद्घोषित अपराधी घोषित कर दिया जिसके बाद पुलिस ने इस अपराधी की तलाश शुरू कर दी। तलाशी के दौरान पांवटा पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल अरुण कुमार को पता चला की विनोद यूपी के बुलंदशहर की एक जेल में बंद है जिसके बाद उन्होंने कागजी कार्यवाई करते हुए बुलंदशहर जेल से आरोपी को अपने हवाले लीय व उस चोरी के मामले में विनोद को कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
उधर, मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया की रिमांड के दौरान आरोपी से और भी कई मामलो में पूछताछ की जाएगी।
Recent Comments