News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
प्रमुख आस्था स्थल मां भंगायणी मंदिर हरिपुरधार के समीप समुद्र तल से करीब 8 हजार फूट की ऊंचाई पर भगवान शंकर की 85 फूट उंची प्रतिमा को तैयार करने का कार्य युद्द स्तर पर चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार रियासत काल मे उक्त स्थान पर एक किला था, जिसके कुछ अंश आज भी मौजूद है। जानकारी के अनुसार किले के अग्रिम भाग में छोटा सा शिव मंदिर भी था। मां भंगायणी सेवा समिति के प्रयासों से अब इस भू-भाग पर पुन: एक विशाल शिव मूर्ति की स्थापना की जा रही है, जिसकी ऊंचाई लगभग 85 फीट है।
समिति को शिव प्रतिमा के निर्माण कार्य में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और इस पर भारी खर्चा भी होगा। बावजूद इसके समिति ने ठाना है कि, जल्द शिव प्रतिमा को भव्य रूप देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। मंदिर सेवा समिति के संयोजक बलवीर ठाकुर ने बताया कि, विगत वर्ष कोरोना संक्रमण के चलते शिव प्रतिमा के कार्य निर्माण में विलंब हुआ, लेकिन इन दिनो निर्माण में तेजी लाई गई है। उन्होंने बताया कि, शिव प्रतिमा के बनने से उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार इलाके मे पर्यटन विकास को चार चांद लग जाएंगे। इससे लोगों को स्वरोजगार के अवसर के अवसर भी प्राप्त होंगे। मंदिर समिति पदाधिकारी अनिल ठाकुर, अनिल शर्मा, सुरेंद्र चौहान व वेद ठाकुर ने कहा कि, प्रतिमा का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
Recent Comments