कोरोना वायरस के सक्रिय मामले छह दिन से लगातार हो रहे कम
News portals-सबकी खबर
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान इन मामलों में 1,995 की कमी दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 86,508 नए मामले सामने आए। इसी अवधि में 87,374 मरीज स्वस्थ हुए हैं।देश में गुरुवार को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 58 लाख से पार हो गया।
संक्रमण के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक होने से पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों की संख्या में 1,995 की कमी आई है। सक्रिय मामले शनिवार को 3790, रविवार को 3140, सोमवार को 7525, मंगलवार को 27,438 और बुधवार को 7,484 कम हुए थे। इसी अवधि में 1,129 मरीजों की मौत हो गई। देश में सक्रिय मामले 16.86 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.59 फीसदी रह गए हैं, जबकि रोगमुक्त होने वालों की दर 81.55 प्रतिशत हो गई है।
Recent Comments