News portals-सबकी खबर (कुल्लू)
प्रदेश के कुल्लू जिले में 8वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप होगी | यह कुल्लू के पिरड़ी में होनी है | इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों भाग लेगे | यह चैंपियनशिप इंडियन क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन नई दिल्ली राफ्टिंग प्रशिक्षण संस्थान पिरड़ी (कुल्लू) में करवाई जा रही है | यह चैंपियनशिप ब्यास नदी की जलधारा में होनी है इसमें 250 राफ्टिंग खिलाड़ी भाग लेगे |
पहले यह चैंपियनशिप नौ से 11 सितंबर तक तय की गई थी परन्तु, बरसात के चलते ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण इसमें परिवर्तन किया गया है | अब यह चैंपियनशिप 21 से 23 सितंबर तक तय की गई है | यह प्रतियोगिता 3 दिनों तक चलेगी इसमें स्प्रिंट, स्लालम, आएक्स और मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले यह प्रतियोगिता वर्ष 2019, 2020 और 2021 में कोरोना की वजह से नही हो पाई थी |
क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन कुल्लू के महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि चैंपियनशिप में देश के 17 राज्यों के 250 राफ्टिंग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस चैंपियनशिप में प्रदेश के राफ्टिंग खिलाड़ी ट्रायल में भाग ले सकते हैं। कहा कि ट्रायल 11 सितंबर को लिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सैकड़ो लोगो को भाग लेने का मौका मिलेगा |
Recent Comments