News portals-सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश में बीते 24 घंटो में 9 कोरोना पाजिटिव लोगो की मौत हो गई | बिलासपुर के कोरोना संक्रमित एड्स रोगी ने नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। मंडी जिले के कहनवाल की संक्रमित महिला की भी मौत हुई है। मंडी जिले में सुंदरनगर के कोरोना संक्रमित 66 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हुई है।
बुजुर्ग शूगर और बीपी से ग्रसित था। कांगड़ा जिले में रविवार को तीन कोरोना मरीजों की मौत हो गई। कोहाला की 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग महिला को शूगर की भी दिक्कत थी। मस्तपुर की 60 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की भी मौत हो गई। नगरोटा बगवां के 62 वर्षीय कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने भी दम तोड़ दिया।
शिमला में भी एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। सोलन जिले के बद्दी के हाउसिंग बोर्ड में किराए के मकान में रहने वाले 31 वर्षीय उत्तराखंड निवासी व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। प्रदेश में कोरोना से डॉक्टर की पहली मौत हुई है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग के कोरोना पॉजिटिव अध्यक्ष का पीजीआई चंडीगढ़ में निधन हो गया। कोरोना की चपेट में आने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। बेटी के पॉजिटिव होने से वह संक्रमित हुए थे।
Recent Comments