News portals-सबकी खबर (शिमला)
शिमला में पुलिस भर्ती के लिए महिला आरक्षियों के 37 पदों के लिए दूसरे दिन सोमवार को 1200 युवतियों में से 903 युवतियों ने ग्राउंड टेस्ट में पसीना बहाया। पुलिस भर्ती में भाग लेने के लिए पुलिस लाइन भराड़ी के पास सुबह से अभ्यर्थियों की भीड़ एकत्रित होनी शुरू हो गई थी। पुलिस लाईन भराड़ी में सोमवार को पुलिस भर्ती के दूसरे दिन ग्राउंड टेस्ट में 718 युवतियों में से 253 युवतियों ने ग्रउंड टेस्ट पास किया। पुलिस विभाग की और से बकायादा ग्राउंड टेस्ट करने वाले अभ्यर्थियों की सूची भी जारी की गई है। जिला शिमला के लिए महिला, पुरुष आरक्षियों सहित चालकों के कुल 158 पदों के लिए पुलिस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है।इन 158 पदों में पुरुषों के 110, महिला आरक्षी के 37 पद और आरक्षी चालक के 11 पद भरे जाएंगे। पुलिस लाइन भराडी में 21 नवंबर से तीन दिसंबर तक पुलिस भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस भर्ती में सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन की मदद से हरेक गतिविधी पर नजर रखी जा रही है।
वहीं पुलिस भर्ती प्रक्रिया की वीडियो भी तैयार की जा रही है। पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को कोविड प्रोटोकोल किट के साथ जूस और फल-बिस्केट भी दिए जा रहे हैं। पुलिस भर्ती के दूसरे दिन महिला आरक्षी 37 पदों के लिए युवतियों ने खूब दौड़ लगाई। एसपी शिमला मोनिका भटूंगरू ने बताया कि सोमवार को पुलिस भर्ती के पहले दिन 1200 में से 903 युवतियां ग्र्राऊंड टेस्ट के लिए पहुंची थी। 903 में से 253 युवतियों ने पुलिस भर्ती में शारीरिक परीक्षण में दौड़, शारीरिक लंबाई एवं ऊंचीकूद व लंबी कूद का टेस्ट पास किया। जबकि 650 युवतियां ग्राउंड प्रक्रिया और शरीरिक मापदंड पूरे न कर पाने पर बाहर हो गई। एसपी ने बताया कि पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों के बेहतर प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ग्राउंड पास करने के बाद इन अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी। वहीं, अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अभ्यर्थियों को पुलिस में भर्ती होने का मौका मिलेगा।
Recent Comments