News portals-सबकी खबर
देश में एक तरफ जहा कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बड़ते जा रहे है वही दूसरी तरफ राहत भरी खबर यह भी है 81 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज रोग मुक्त भी हुए है | पिछले 24 घंटों के दौरान जहां संक्रमण के सर्वाधिक साढ़े 97 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं वहीं 81 हजार से अधिक लोगों के रोगमुक्त होने से स्वस्थ होने वालों का नया रिकार्ड बना है। उधर शनिवार को देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 47 लाख से पार हो गया। वहीं अब तक 36.70 लाख से ज्यादा संक्रमित ठीक हो चुके हैं। कोविड-19 के चलते अब तक देश में 78,586 लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि जारी है, लेकिन इससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी उसी रफ्तार से बढ़ रही है। मई से सितंबर के बीच कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 50 हजार से बढ़कर 36 लाख हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि भारत में कोविड-19 रिकवरी मई में 50,000 थी, जो सितंबर में 36 लाख से अधिक हो गई है। हर दिन 70,000 से अधिक मरीज इस बीमारी से उबर रहे हैं। भारत में रिकवरी रेट सक्रिय मामलों की तुलना में 3.8 गुना है।
Recent Comments