News Portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
मंगलवार को दूसरे दिन भी बीएसएनएल की संचार सेवा संगड़ाह में ठप रहने से यहां मौजूद उपमंडल स्तर के विभिन्न संस्थानों में आनलाइन काम-काज बंद रहा। क्षेत्र में बार-बार निगम की संचार सेवा ठप होने से न केवल बीएसएनएल यूजर्स की संख्या निजी दूरसंचार कंपनियों के मुकाबले लगातार घट रही है, बल्कि विकास खंड संगड़ाह की 41 में से 35 पंचायतों में भारत संचार निगम की लैंडलाइन तथा ब्राडबेंड सेवा भी स्थाई रूप से बंद हो चुकी है। इससे पूर्व पिछले सोमवार व मंगलवार को भी यहां निगम की संचार सेवा ठप रहने से कस्बे में मौजूद 14 सरकारी कार्यालयों, डाकघर तथा बैंकों में आनलाइन कामकाज बाधित रहा। बीएसएनएल दूरसंचार सेवा ठप होने से गत सप्ताह से सबसे ज्यादा परेशानी पटवारी पद के फार्म भर रहे बेरोजगारों को झेलनी पड़ रही है। विभिन्न कार्यालयों में कनेक्टिविटी न होने से बेरोजगारों को बार-बार चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। बार-बार राजगढ़ व नाहन दोनों ओएफसी रूट कटने से संगड़ाह की 41 पंचायतों के लोगों के सरकार अथवा विकास से संबंधित कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।
मिनी सचिवालय में सिंगनल प्रोब्लम के चलते अधिकतर सरकारी संस्थानों में बीएसएनएल ब्राडबैंड सेवा की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है। यहां मौजूद तीन में से दो बैंकों द्वारा हांलांकि निजी दूरसंचार कंपनियों की इंटरनेट सेवा से कुछ आवश्यक काम निपटाए जाते हैं, मगर बैंक सुरक्षा कारणों से लीज लाइन बंद होने पर सामान्य कामकाज नहीं हो सकता। स्थानीय दूरसंचार कर्मी राम गोपाल ने बताया कि, बार-बार ओएफसी कटने से क्षेत्र में संचार सेवा ठप हो रही है। ठेकेदारों द्वारा जेसीबी मशीन से नालियों व सड़क की खुदाई किया जाना अंडरग्राउंड फाइबर केबल कटने का मुख्य कारण बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, सोमवार को पहले राजगढ़ तथा उसके बाद नाहन रूट कट गया था। निगम के जीएम सोलन की कार्यकाल सहायक ने बताया कि, इस बारे संबंधित अधिकारियों से बात की जा चुकी है तथा दोनों रूट की मुरम्मत का काम शुरू हो चुका है। निगम के महाप्रबंधक सोलन मंगलवार को उच्च अधिकारियों से कान्फ्रेंसिंग में व्यस्त बताए गए।
Recent Comments