News portals-सबकी खबर
प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने हिमाचल में दो दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने छह जिलों (बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर) के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
विभाग की ओर से मंगलवार को जारी ताजा पूर्वानुमान के तहत राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में 25 और 26 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है। विभाग के अनुसार राज्य में 30 सितंबर तक मौसम खराब बना रहेगा।
वहीं, बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में मानसून और कमजोर हुआ है। इस महीने के अंत तक हिमाचल से मानसून के विदा होने का पूर्वानुमान जताया गया है
Recent Comments