News portals-सबकी खबर
भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब और शिलाई क्षेत्र का एक दल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में शखोली (नैनीधार) गांव गया और सिपाही भरत सिंह (राजेश) के माता-पिता मुर्तो देवी व कुंदन सिंह तथा परिवार से मुलाकात की। बता दे कि सिपाही भरत सिंह (राजेश) 21 डोगरा के अंतर्गत अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। जो कि पिछले दिनों प्रशिक्षण के दौरान नदी में बहने से लापता हो गये है। जिन्हें खोजने के लिए सेना पूरी पूरी तत्परता के साथ ऑपरेशन चला रखा है। लेकिन उनका अभी तक कोई अता पता नहीं चला है। लगभग 10 दिन होने को आए हैं इसलिए माता-पिता व परिवार की चिंता बढ़ गई है एक तरफ जहां अनहोनी को देखते हुए उनका रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं दूसरी तरफ उनको भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है कि वह उनके लाडले बेटे को अवश्य ही खोजकर लायेगी। लापता सैनिक के माता-पिता व परिवार ने अपनी चिंताओं से संगठन के सदस्यों को अवगत कराया।
भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब और शिलाई क्षेत्र के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान माता पिता को सांत्वना पत्र भेंट किया और कहा कि पूरा संगठन आपके परिवार के साथ खड़ा है। साथ ही कहा कि सगंठन आपके वीर व जांबाज सैनिक पुत्र भरत सिंह के लापता होने पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है। तथा भगवान से प्रार्थना करता है कि आपको इस मुश्किल वक्त में इस हादसे से उभरने व लड़ने की शक्ति प्रदान करें। इस मौके पर संगठन की तरफ से जवाहर सिंह, दिनेश कुमार व सावन जसवाल मौजूद रहे।
Recent Comments