News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह में अवैध व अवैज्ञानिक चुना खनन की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए स्टेट जियोलॉजिस्ट ने इस बारे विभाग के संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए। बता दे कि गत माह पर्यावरण के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वंयसेवी संस्था सारा द्वारा क्षेत्र में अवैध व खनन की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजी गई थी।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उक्त कार्यवाही अमल में लाई गई। संस्था के मुख्य सचिव बीएन शर्मा ने राज्य जियोलॉजिस्ट द्वारा भेजे गए सूचना पत्र की प्रति जारी करते हुए कहा कि, उपमंडल में करीब 782 बीघा भूमि पर सरकार की अनुमति से चल रही पांच चूना खदानों तथा लीज एरिया से बाहर हो रहे अवैध खनन की जांच के लिए यहां अब तक विभाग द्वारा एक खनन निरीक्षक की नियुक्ति तक नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि, पुलिस थाना क्षेत्र संगड़ाह में कहीं भी नहीं धर्म कांटा नहीं होने के चलते पुलिस द्वारा आए दिन यहां से निकल रहे ओवरलोडेड चूना पत्थर ट्रकों के चालान नहीं किए जा रहे हैं। संबंधित पुलिस अधिकारियों के अनुसार धर्म कांटा अथवा वेट ब्रिज न होने के चलते ट्रकों के बजन का पता नहीं लग सकता।
Recent Comments