News portals-सबकी खबर
पांवटा साहिब में माँ युमना की भव्य आरती के पूजन के साथ हुआ राज्यस्तरीय यमुना शरद मोहत्सव की पहली सास्कृतिक संध्या का आगाज । राज्यस्तरीय यमुना शरद महोत्सव की पहली सास्कृतिक संध्या में हिमाचली लोक गायक विकि रिजटा एंव ठाकुर दास राठी, हिंदी गायिका संजना भोळा ने झुमाया दर्शको को । यमुना शरद महोत्सव की पहली सास्कृतिक संध्या में मुख्य अथिति के रूप में मण्डलायुक्त, शिमला , राजीव शर्मा व विशिष्ट उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ,एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा, के महोत्सव का शुभारम्भ किया ।
मण्डलायुक्त, शिमला ,राजेंद्र शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। दिप प्रज्वलन के बाद एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा द्वारा मुख्यातिथि मण्डलायुक्त, शिमला ,राजेंद्र शर्मा ओर विशिष्ट अथिति उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ,एडीसी सिरमौर प्रियंका वर्मा, को शॉल ओर टोपी पहनाकर सम्मानित किया गया।
पहली सास्कृतिक संध्या में हिमाचली व पहाड़ी कलाकारों व राज्यस्थानी लोक निर्त्य ने अपने सुरीली आवाज ओर तरानों से समा बांध दिया। राजस्थानी लोक निर्त्य थारे नाम की नाम जपु , मेरी जाऊ, मोरली , आ चल पाणी लिउ , वही पाहाडी लोक गायक रघुवीर ठाकुर ने भी अपनी नई एलबम का गाना पाहाडी नाटी चली , जब शिमला री , लगाना था टाइम लागी गुवा मेरी मिनुवे आने वाला तेरे यारो रा, पंजाबी कलाकार अर्जुन गोपाल यारी चंड़ीगढ़ वालिए, आशीष पंजाबी,चल कुर्तिये , लंदन घुमदा, ओ मेनू प्यार करती है , ओ मेरा पिया घर आया, ये दोस्ती हम नही तोड़ेंगे, मेरी उम्र के नोजवानो ,गए ।
वही पहली सास्कृतिक सन्ध्या के मुख्य कलाकार विकि रिजटा ने माँ तुम कितनी अच्छी हो ,हो माँ , हो माँ, वो लाल लाल दे सेव रा दाना, डुंगे नालुए , रोडू जाना मेरी आमीये, हिंदी गायिका संजना भोळा, मेरी कमली , हर किसी को प्यार नही मिलता , जदो में नाचदी , आँख मस्ती, में डर दी रब रब,
उधर हिमाचली पाहाडी कलाकार ठाकुर दास राठी ने भी शुनया मेरिया बापुआ में बेटी की मेरा क्या कसूर , ओ बांकी चन्द्रा , अमे आये प्रॉमिला तेरे पौने , शालू रे क्वाटरे , नीरू चली घुमदी, आदि गाने के लोगो को झुमाये ।वही लोगो ने सभी कलाकारों के गाने का मनरोज़न किया ।
इस मौके पर एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ,नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णा धीमान, उपाध्यक्ष नवीन शर्मा, पांवटा प्रेस क्लब के अध्यक्ष आर पी तिवारी, एसएचओ संजय शर्मा ,तहसीलदार मनमोहन जिष्टु, नायब तहसीलदार रामभज शर्मा ,रण सिंह, अत्तर नेगी, रोटरी क्लब के अध्यक्ष अनिल सैनी,श्याम भाटिया, शांति राम, आदि उपस्थित रहे ।
Recent Comments